अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन पर देशभर से मिल रहीं बधाइयां: AAP

Arvind Kejriwal Birthday: आम आदमी पार्टी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन पर मिल रही हैं देशभर से बधाइयां.

Arvind Kejriwal Birthday: आम आदमी पार्टी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन पर मिल रही हैं देशभर से बधाइयां.

author-image
Mohit Saxena
New Update
arvind kejriwal

arvind kejriwal Photograph: (social media)

आम आदमी पार्टी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन पर मिल रही हैं देशभर से बधाइयां.  केजरीवाल का शनिवार को जन्मदिन मनाया गया. आम आदमी पार्टी की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि  दिल्ली की राजनीति से राष्ट्रीय स्तर पर छाने वाले केजरीवाल का संघर्ष अब भी जारी है. दिल्ली के पूर्व सीएम ने हमेशा आम जनता से जुड़े फैसले लिए. उन्होंने बताया कि राजनीति अगर साफ नीयत से की जाए, तो वह सबसे बड़ी सेवा बन सकती है. 

इरादा सही हो तो बदलाव असली होता है

Advertisment

आम आदमी पार्टी का दावा है कि केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में बच्चों के स्कूल सुधरे, अस्पतालों में इलाज फ्री हुआ, मोहल्ला क्लिनिक बना और बिजली-पानी पर राहत मिली. यह केवल सरकारी योजना नहीं थी, यह उस सोच का परिणाम था जिसमें हर आम आदमी को सम्मान से जीने का हक मिले.

यही सोच पंजाब तक पहुंची. वहां किसानों के बिजली बिल माफ हुए, स्कूलों में बदलाव दिखने लगा, मोहल्ला क्लिनिक बनने लगे, भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई हुई और सरकारी नौकरी पाना सपने से हकीकत बना. यह दिखाता है कि ईमानदारी सिर्फ नारा नहीं, अगर इरादा सही हो तो बदलाव असली होता है.

आम आदमी पार्टी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल सिर्फ एक शख्स नहीं, राष्ट्रीय लेवल का एक ऐसा चेहरा हैं. जिस पर उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूर्व से लेकर पश्चिम तक की जनता को भरोसा होने लगा है. उनका जन्मदिन हर उस नागरिक के लिए है, जो राजनीति में सच्चाई की जगह चाहता है. केजरीवाल एक राष्ट्रीय उम्मीद का नाम बन चुके हैं.

उनकी राजनीति ने यह साबित किया है कि अगर इरादे नेक हों और नीयत साफ, तो सत्ता भी सेवा का माध्यम बन सकती है. AAP का दावा है कि दिल्ली और पंजाब के अनुभव ने पूरे देश को एक विकल्प दिया है, ऐसा विकल्प जो न जाति पूछता है, न धर्म देखता है, बल्कि सिर्फ काम और नतीजों की राजनीति करता है. पार्टी की मानें तो अब गोवा की गलियों से लेकर बिहार के गांवों तक और उत्तर प्रदेश के युवा वर्ग में केजरीवाल एक प्रेरणा की तरह हैं. 

ये भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2025: बृज क्षेत्र की पलटने वाली है काया, सीएम योगी ने मथुरा दौरे पर कर दिया ये खास ऐलान

AAP AAM Admi Party AAM Admi Party news AAP Convener Arvind Kejriwal AAP Chief Arvind Kejriwal AAP Arvind Kejriwal
Advertisment