केजरीवाल का केंद्र पर निशाना कहा, जनता का चुना मुख्यमंत्री हूं आतंकी नहीं

दिल्ली विधानसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

दिल्ली विधानसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
केजरीवाल का केंद्र पर निशाना कहा, जनता का चुना मुख्यमंत्री हूं आतंकी नहीं

दिल्ली विधानसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बुधवार को दिल्ली के सीएम ने गेस्ट टीचर को स्थायी करने को लेकर पेश हुए बिल पर कहा कि एलजी को इस पर अपनी सहमति देनी चाहिए।

Advertisment

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा, 'शिक्षकों को स्थायी करने वाली फाइलों को उनसे ऐसे छिपाया जा रहा है जैसे वो आतंकी हों।' केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने उन्हें चुना है।

सीएम ने आगे कहा, 'हम गेस्ट टीचर्स को स्थायी करना चाहते हैं और उपराज्यपाल को इस पर अडंगा नहीं लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर एलजी इस पर अपनी अनुमति देते हैं तो वो कह रहे हैं कि सब टीचर भाजपा को ही वोट दे दें।

Exclusive: योगी आदित्यनाथ बोले, मदरसों में वंदे मातरम् गाने का फरमान गलत नहीं

आपको बता दें गेस्ट टीचर्स पर बिल को लेकर बुधवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया।

दिल्ली सरकार ने बीते हफ्ते 15 हजार गेस्ट टीचर्स को स्थायी करने का ऐलान किया था और इसी को लेकर दिल्ली कैबिनेट ने बिल तैयार किया जिसे पास कराने के लिए आज विशेष सत्र बुलाया गया था।

और पढ़ें: सिद्धार्थ ने जारी की 'द हाउस नेक्स्ट डोर' की पहली झलक

Source : News Nation Bureau

delhi arvind kejriwal
Advertisment