/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/19/kejriwal-31.jpg)
अमित के परिजनों के राशि देते हुए अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : ट्विटर)
दिल्ली फायर सर्विस में काम करने वाले अमित कुमार के परिजनों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal)ने एक करोड़ रुपये की राशि दी. उन्होंने कहा कि अमित कुमार ने बड़ी बहादुरी से लोगों की जान बचाई थी. लोगों की जान बचाते-बचाते अपनी जान गंवा दी थी. दिल्ली उनके बलिदान को सलाम करती है. आज उनके परिवार से मिलकर 1 करोड़ की सम्मान राशि दी. उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि इस राशि से परिवार को थोड़ी मदद ज़रूर मिलेगी.
दिल्ली फ़ायर सर्विस में काम करने वाले अमित कुमार जी ने बड़ी बहादुरी से लोगों की जान बचाते हुए अपनी जान गंवा दी थी। दिल्ली उनके बलिदान को सलाम करती है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 19, 2020
आज उनके परिवार से मिलकर ₹1 करोड़ की सम्मान राशि दी। मैं आशा करता हूं कि इस राशि से परिवार को थोड़ी मदद ज़रूर मिलेगी। pic.twitter.com/UzUHQFb3Tz
बता दें कि दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में हुई आगजनी में अमित कुमार की जान चली गई थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमित कुमार बालियान के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने की घोषणा की थी. केजरीवाल ने अपना वादा पूरा करते हूए अमित के परिजनों को सम्मान राशि दी है. बता दें कि बालियान की उस कारखाने के एक हिस्से के मलबे में दबने से मौत हो गई थी. जो आग लगने से ढह गया था. अमित कुमार कीर्ति नगर फायर स्टेशन में तैनात थे.