/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/05/arvind-kejriwal-98.jpg)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
दिल्ली (Delhi) की केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में दो अहम फैसले लिए हैं. डीटीसी (DTC) बस में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे व यात्रियों की सहायता के लिए एक एप भी लांच किया जाएगा. दूसरे फैसले में आश्रम फ्लाईओवर के मोडिफिकेशन का निर्णय लिया गया. कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैसलों की जानकारी दी.
यह भी पढ़ेंःवित्त मंत्री सीतारमण ने बाद एक और मंत्री ने प्याज पर दिया हैरान करने वाला बयान
दिल्ली सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक और जरूरी फैसला लिया है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की सभी 5500 डीटीसी व कलस्टर बसों में 3-3 सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया. पहले चरण में एक महीने के दौरान 100 बसों में कैमरे लगाई जाएंगी. साथ ही प्रत्येक बस में 10 पैनिक बटन लगाया जाएगा, जिसे यात्रियों के प्रयोग के बाद तुरंत सहायता मुहैया कराई जाएगी. कैबिनेट ने डीटीसी बस से जुड़े एक एप भी लॉन्च करने की घोषणा की है, जिससे यात्रियों को बस के लोकेशन व टाइम की जानकारी हो सकेगी.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal: CCTV will be installed in 5,500 DTC & cluster buses, 3 in each. 10 panic buttons & automatic vehicle location system will be set up in each bus. A command centre will be set up for all buses. It'll be helpful in maintaining security of women. pic.twitter.com/Zk7eGxvdi9
— ANI (@ANI) December 5, 2019
बता दें कि इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्लीवासियों को केजरीवाल सरकार ने फ्री वाई फाई देने का ऐलान किया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा , '11,000 वाईफाई हॉटस्पॉट स्थापित किए जाएंगे. बस स्टॉप पर 4000, मार्केट्स में 7000.' उन्होंने ये भी बताया कि पहली बार में 100 हॉटस्पॉट का उद्घाटन 16 दिसंबर का किया जाएगा. वहीं इस योजना पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंःउन्नाव गैंगरेप पीड़िता की हालत बेहद गंभीर, एयरलिफ्ट कर भेजा जा रहा दिल्ली
बता दें कि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में फ्री वाई-फाई और बसों की संख्या बढ़ाने और उसमें सीसीटीवी लगाने का वादा किया था. अब उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के पहले पूरा करने का वादा कर रहे हैं.