दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा फैसला, DTC और क्लस्टर बसों में लगेंगे CCTV कैमरे

दिल्ली (Delhi) की केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में दो अहम फैसले लिए हैं.

दिल्ली (Delhi) की केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में दो अहम फैसले लिए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा फैसला, DTC और क्लस्टर बसों में लगेंगे CCTV कैमरे

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

दिल्ली (Delhi) की केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में दो अहम फैसले लिए हैं. डीटीसी (DTC) बस में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे व यात्रियों की सहायता के लिए एक एप भी लांच किया जाएगा. दूसरे फैसले में आश्रम फ्लाईओवर के मोडिफिकेशन का निर्णय लिया गया. कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैसलों की जानकारी दी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःवित्त मंत्री सीतारमण ने बाद एक और मंत्री ने प्याज पर दिया हैरान करने वाला बयान

दिल्ली सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक और जरूरी फैसला लिया है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की सभी 5500 डीटीसी व कलस्टर बसों में 3-3 सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया. पहले चरण में एक महीने के दौरान 100 बसों में कैमरे लगाई जाएंगी. साथ ही प्रत्येक बस में 10 पैनिक बटन लगाया जाएगा, जिसे यात्रियों के प्रयोग के बाद तुरंत सहायता मुहैया कराई जाएगी. कैबिनेट ने डीटीसी बस से जुड़े एक एप भी लॉन्च करने की घोषणा की है, जिससे यात्रियों को बस के लोकेशन व टाइम की जानकारी हो सकेगी.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्लीवासियों को केजरीवाल सरकार ने फ्री वाई फाई देने का ऐलान किया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा , '11,000 वाईफाई हॉटस्पॉट स्थापित किए जाएंगे. बस स्टॉप पर 4000, मार्केट्स में 7000.' उन्होंने ये भी बताया कि पहली बार में 100  हॉटस्पॉट का उद्घाटन 16 दिसंबर का किया जाएगा. वहीं इस योजना पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंःउन्नाव गैंगरेप पीड़िता की हालत बेहद गंभीर, एयरलिफ्ट कर भेजा जा रहा दिल्ली

बता दें कि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में फ्री वाई-फाई और बसों की संख्या बढ़ाने और उसमें सीसीटीवी लगाने का वादा किया था. अब उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के पहले पूरा करने का वादा कर रहे हैं.

arvind kejriwal AAP delhi cm Kejriwal Government
Advertisment