आप पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : https://twitter.com/AamAadmiParty)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम पार्टी पार्टी (AAP- Aam Aadmi Party) के स्थापना दिवस के मौके पर दिल्ली की जनता के लिए संदेश भेजा. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय पर पार्टी के 8वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया. इस मौके पर पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए "केजरीवाल फिर से" कैंपेन भी लॉन्च किया. इस मौके पर पार्टी ने 9509997997 नंबर भी लॉन्च किया, जिसके जरिए केजरीवाल से सीधे रूप से जुड़ा जा सकेगा.
AAP Convenor & Delhi Chief Minister @ArvindKejriwal lights the candle at 8th foundation day of AAP.
Together we will take forward the light of revolution... #7YearsOfAAPpic.twitter.com/BtxYLfzPag
— AAP (@AamAadmiParty) November 26, 2019
ये भी पढ़ें- घरेलू खिलाड़ियों की इस हरकत से नाराज हैं सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली से जताई बदलाव की उम्मीद
पार्टी के लिए इस खास मौके पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''7 साल कब पूरे हो गए पता ही नहीं चला. ऐसा लगता है कि कल ही पार्टी बनाई थी. सोचा नहीं था कि इतने कम समय में इतना प्यार मिलेगा. दिल्ली की जनता का प्यार मिलेगा. दिल्ली की जनता ने 5 साल पहले जितने उत्साह से वोट किया था मुझे लगता है इस बार दिल्ली की जनता दोगुने उत्साह के साथ वोट करेगी. हमने करके दिखाया कि चुनाव भी ईमानदारी से लड़े जा सकते हैं और सरकार भी ईमानदारी से चलाई जा सकती है.''
ये भी पढ़ें- AFG vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ अफगानिस्तान ने टेस्ट टीम का किया ऐलान, करीम जनत कर सकते हैं डेब्यू
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ''हमारे ऊपर आरोप लगते हैं कि केजरीवाल तो गरीबों के लिए काम करता है, हमारे ऊपर ये आरोप नहीं लगता कि केजरीवाल अंबानी अडानी की जेब में है. दूसरी पार्टियों पर आरोप लगते हैं कि ये उसकी जेब में हैं, उसकी जेब में है. हम गरीबों के लिए काम करते हैं ये हमारे लिए तमगे की तरह है. बीजेपी वाले हरियाणा में जाट के नाम पर, महाराष्ट्र में मराठों के नाम पर वोट मांगते हैं. बाकी देश में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर वोट मांगे जाते हैं. लेकिन दिल्ली में आते हैं तो कच्ची कॉलोनियां याद आती हैं. थोड़ी-सी तो राजनीति बदली है.''
केजरीवार ने कहा, '''केजरीवाल फिर से' का मतलब ये नहीं कि मैं फिर से बल्कि इसका मतलब है 24 घंटे बिजली फिर से, शानदार स्कूल फिर से, फरिश्ते स्कीम फिर से, मोहल्ला क्लीनिक फिर से. 5 साल से काम की जो ये गाड़ी चली है इसे आगे बढ़ाना है. हमने सारा पैसा जनता के ऊपर खर्च किया है. जिन लोगों को 5 साल के अंदर सरकार से फायदा मिला है, जिन्हें लगता है कि आम आदमी पार्टी देश की राजनीति बदल रही है, और जिन्हें लगता है कि आम आदमी पार्टी पानी-बिजली की बात करती है तो ऐसे लोगों से गुजारिश है कि वे हमारे साथ जरूर जुड़ें.''
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो