/newsnation/media/media_files/2025/02/19/f5x6XEcD0n8Q9dA3rSd5.jpg)
arvind kejriwal and rekha gupta (social media)
Delhi New CM: दिल्ली को नया सीएम मिल गया है. भाजपा की नेता रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेंगी. इस दौरान आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को उन्हें शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "रेखा गुप्ता जी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने पर बहुत-बहुत बधाई." “मुझे उम्मीद है कि वह दिल्ली के लोगों से किए गए सभी वादे पूरे करेंगी. दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा, हम दिल्ली के लोगों के विकास और कल्याण के हर काम में उनका समर्थन करेंगे.
दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बहुत बहुत बधाई। मैं उम्मीद करता हूँ कि दिल्ली की जनता को किए गए सारे वादे वे पूरे करेंगी। दिल्ली की जनता के विकास और भले के हर कार्य में हम उन्हें सहयोग करेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 19, 2025
रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री
शालीमार बाग विधायक रेखा गुप्ता को भाजपा ने बुधवार को एक बैठक में दिल्ली का नया मुख्यमंत्री नामित किया. यहां पर उन्हें दिल्ली विधानसभा में सदन का नेता चुना गया. भाजपा 27 साल से अधिक समय के बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी हैं. आम आदमी पार्टी हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही थी. आम आदमी पार्टी 70 में से केवल 22 सीटें जीतने में सफल रही. रेखा गुप्ता और उनके कैबिनेट मंत्री गुरुवार 20 फरवरी को रामलीला मैदान में मंत्री पद की शपथ लेंगे. 8 फरवरी के विधानसभा चुनावों के जो रिजल्ट आए, उसमें रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग से AAP उम्मीदवार वंदना कुमारी को 29,000 से अधिक वोटों से हराया था.
भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की. बुधवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक हुई. इसके बाद निर्णय लिया गया कि रेखा गुप्ता दिल्ली की सीएम होंगी. रेखा गुप्ता ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. रेखा गुप्ता भाजपा से दिल्ली की दूसरी महिला मुख्यमंत्री हैं. सुषमा स्वराज (भाजपा), शीला दीक्षित (कांग्रेस) और आतिशी (आप) के बाद देश की राजधानी की चौथी महिला मुख्यमंत्री होने वाली हैं.