logo-image

दिल्ली में बांद्रा जैसा ना हो हाल, केजरीवाल ने हाथ जोड़कर की अपील- जहां हैं वहीं रहिए, अफवाह पर विश्वास मत करिए

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal)ने दिल्लीवासियों से अपील की कि जो जहां है वहां ही रहिए. किसी भी अफवाह पर विश्वास मत करिए.

Updated on: 15 Apr 2020, 12:16 AM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. भारत भी धीरे-धीरे इसकी चपेट में आ रहा है. कोरोना वायरस को मात देने के लिए लॉकडाउन को 3 मई तक मोदी सरकार ने बढ़ा दी है. लॉकडाउन बढ़ने और मुंबई के बांद्रा में प्रवासी मजदूरों की इक्ट्ठा हुई भीड़ को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal)ने दिल्लीवासियों से अपील की कि जो जहां है वहां ही रहिए. किसी भी अफवाह पर विश्वास मत करिए.

एक वीडियो मैसेज करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'लॉकडाउन आगे बढ़ा दिया गया है. हम जानते हैं कि कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में भारी संकट आया है. हजारों-हजारों लोगों की जान चली गई है. हमारे देश में कोरोना धीरे-धीरे फैलने लगा है. हमारे देश में अभी भी कोरोना हर जगह नहीं फैला है इसकी वजह है कि हमने समय रहते 24 मार्च को लॉकडाउन कर दिया गया था.'

जिंदगियों को बचाने के लिए लॉकडाउन आगे बढ़ाया गया है 

उन्होंने आगे कहा कि आज वो 21 दिन पूरे हुए. आज अगर लॉकडाउन खत्म कर देते और सभी चीजें चालू कर देते तो पूरे देश में कोरोना फैल जाएगा. हमारी जानें चली जाएंगी, हमारे परिवार की जानें चली जाएंगी. चारों तरफ महामारी फैल जाएंगे. हमारी जान को बचाने के लिए देश को बचाने के लिए इस लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया. '

इसे भी पढ़ें:मुंबई के बांद्रा में उमड़ी भीड़, अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को फोन कर जताई चिंता, कही ये बात

अगर घर से आप निकलते हैं तो 21 दिन की तपस्या खराब हो जाएगी 

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर हम अनुशासन नहीं रखेंगे, अपने अपने घरों में नहीं रहेंगे तो 21 दिन की तपस्या जो हमने की थी वो भी खराब हो जाएगी. इसलिए आपसे हाथ जोड़कर अपील है कि 3 मई तक अनुशासन में रहें. घरों से मत निकलिए. अरविंद केजरीवाल ने और क्या कुछ कहा आप भी वीडियो मैसेज में देखिए-

मुंबई में इक्ट्ठा हो गई भारी भीड़

बता दें कि आज यानी मंगलवार को मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ इक्ट्ठा हो गई. सभी मजदूर अपने घर जाने के लिए वहां पहुंच गए. उनका कहना है कि लॉकडाउन खत्म होने की उम्मीद थी. जिसकी वजह से यहां आए. हालांकि पुलिस को भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.

और पढ़ें:Lockdown की उड़ीं धज्जियां, मुम्बई के बांद्रा में हज़ारों लोग एक साथ निकल पड़े

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार इन मजदूरों के खाने का इंतजाम करेगी. हम मजदूरों को समझा रहे हैं कि उनकी परिस्थितियों को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे.