logo-image

अरविंद केजरीवाल बोले- बीजेपी नहीं चाहती गरीब बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ें, इसलिए...

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Updated on: 01 Jul 2019, 05:38 PM

highlights

  • मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
  • स्कूल में 2 हजार करोड़ का घोटाला
  • केजरीवाल बोले जेल में डालो

ऩई दिल्ली:

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक बार फिर आमने-सामने आ गई है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. मनोज तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 2 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. इस घोटाले में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दोनों शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें - मनीष सिसोदिया का बीजेपी को चुनौती, कहा- घोटाला किया तो जेल में डालो

मनोज तिवारी के इस आरोप पर उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गरीब आदमी का बच्चा, एक रिक्शेवाले का, ऑटोवाले का बच्चा शानदार सरकारी स्कूल में पढ़कर बड़ा आदमी बन रहा है. यह बीजेपी को अच्छा नहीं लग रहा है.

यह भी पढ़ें - AAP ने BJP पर साधा निशाना, चुनी हुई सरकार का मजाक उड़ाना, दिल्ली की जनता का उपहास उड़ाना है

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि पहली बार गरीब बच्चे इतने अच्छे स्कूलों में पढ़ने लगे. पहले केवल अमीर बच्चों को ऐसे स्कूल नसीब होते थे. अब ऑटो, आया, मज़दूरों के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वक़ील बनने लगे हैं. भाजपा ऐसा नहीं चाहती. इसीलिए भाजपा ने जान बूझकर अपने राज्यों में स्कूलों को ख़राब रखा हुआ है.