सिख विरोधी दंगे: सुप्रीम कोर्ट ने सज्जन कुमार की स्वास्थ्य जांच के निर्देश दिए

उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार (Sajjan Kumar) के स्वास्थ्य की जांच एम्स (AIIMS) के चिकित्सकों के एक पैनल से कराने के निर्देश दिए.

उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार (Sajjan Kumar) के स्वास्थ्य की जांच एम्स (AIIMS) के चिकित्सकों के एक पैनल से कराने के निर्देश दिए.

author-image
Sunil Mishra
New Update
sajjan kumar

सिख विरोधी दंगे: कोर्ट ने सज्जन कुमार की स्वास्थ्य जांच के निर्देश दिए( Photo Credit : ANI Twitter)

उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार (Sajjan Kumar) के स्वास्थ्य की जांच एम्स (AIIMS) के चिकित्सकों के एक पैनल से कराने के निर्देश दिए. सज्जन कुमार को 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. शीर्ष अदालत ने एम्स के निदेशक द्वारा गठित इस चिकित्सक पैनल (Doctors Panel) से चार हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है. कुमार ने सेहत के आधार पर उनकी जमानत याचिका (Bail Petition) पर तत्काल सुनवाई किए जाने का अनुरोध किया था. पांच अगस्त को न्यायमूर्ति एस ए बोबडे की अगुवाई वाली एक पीठ ने कहा था कि वह कुमार की जमानत याचिका पर मई 2020 में सुनवाई करेगी क्योंकि यह “साधारण मामला” नहीं है और किसी तरह का आदेश पारित किए जाने से पहले इस पर विस्तार से सुनवाई करने की जरूरत है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : BJP- शिवसेना जल्द से जल्द बनाए महाराष्ट्र में सरकार, संजय राउत से मुलाकात के बाद बोले शरद पवार

पीठ ने कहा, “हमारी राय है कि एम्स के निदेशक द्वारा गठित डॉक्टरों की एक टीम याचिकाकर्ता (कुमार) की स्वास्थ्य स्थिति की जांच करे। चार हफ्ते के अंदर-अंदर रिपोर्ट दाखिल करें.” कुमार की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा कि वह पिछले 11 महीनों से जेल में हैं और उनका आठ से 10 किलोग्राम वजन घट गया है.

उन्होंने कहा कि कुमार कई बीमारियों से पीड़ित हैं और उनकी सेहत गंभीर रूप से खराब है. इस पर पीठ ने कहा कि वजन कम होने का मतलब यह नहीं कि वह अस्वस्थ हैं लेकिन फिर भी, “हम डॉक्टरों की टीम से उनकी सेहत की जांच कराने का आदेश देते हैं.”

यह भी पढ़ें : महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना में गतिरोध के बीच नितिन गडकरी से मिले सोनिया गांधी के खास अहमद पटेल

उच्च न्यायालय द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद कुमार ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. कुमार को जिस मामले में सजा सुनाई गई थी वह 1984 में दिल्ली छावनी के राजनगर पार्ट-1 में पांच सिखों को मार डालने और राजनगर पार्ट-2 में एक गुरुद्वारा में आग लगाने से जुड़ा हुआ है.

Source : भाषा

Supreme Court sajjan kumar Delhi Hig Court 1984 Anti Sikh Roit
      
Advertisment