logo-image

मुख्य सचिव से मारपीट मामले में केजरीवाल से पूछताछ करने पहुंची दिल्ली पुलिस

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित मापरीट के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने दिल्ली पुलिस उनके घर पहुंच चुकी है।

Updated on: 18 May 2018, 06:15 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित मारपीट के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने दिल्ली पुलिस उनके घर पहुंच चुकी है।

इस पूछताछ की वीडियोग्राफी की जाएगी। इस जांच के लिए केजरीवाल ने सहमति दी थी जिसके बाद पुलिस उनके सिवल लाइंस स्थित घर पहुंची है।

सूत्रो के मुताबिक जो सवाल दिल्ली पुलिस आज केजरीवाल से पूछ सकती है वह इस प्रकार होंगे।

1-मीटिंग आधी रात को क्यों हुई

2-19 फरवरी की रात को क्या हुआ था

3-क्या आपके सामने मारपीट हुई थी

4-मीटिंग के वक़्त कौन कहा बैठा हुआ था

5-ज़रवाल और अमान तुल्लाह चीफ सेक्रेटरी के पास ही क्यों बैठे थे

6- सीसीटीवी कैमरे क्यों नॉन फंक्शनल थे और जो फंक्शनल थे उनकी टाइमिंग पीछे क्यों थी

7-उप मुख्य मंत्री और आप मारपीट के वक़्त कहा थे

बता दें कि इसी साल 19 फरवरी को केजरीवाल ने देर रात एक बैठक बुलाई थी जिसमें मुख्य सचिव अंशु प्रकाश भी आए थे। उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायकों पर उनके साथ मारपाट करने का आरोप लगाया था। मेडिकल जांच में उनके शरीर पर चोट के निशान थे।

इस मामले में आप विधायक अमानतुल्ला और प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार किया गया था।

आम आदमी पार्टी ने अशु प्रकाश के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया था। केजरीवाल के घर पर हुए हंगामे के दौरान वहां मौजूद रहे पूर्व विधायक संजीव झा ने मुख्य सचिव के आरोपों को गलत बताया था। उनका कहना था कि महज 3 मिनट में उनके साथ मारपीट कैसे हो सकती है। उन्होंने कहा कि राशन के मसले पर चर्चा शुरू हुई थी, लेकिन बातचीत सुनने की बजाए चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि वह आपके लिए जिम्मेदार नही हैं।

और पढ़ें: कल शाम 4 बजे हो कर्नाटक मे बहुमत परीक्षण: सुप्रीम कोर्ट