केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले अन्ना हजारे, 'वो शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे...'

सोशल एक्टिविस्ट अन्ना हजारे की दिल्ली सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि, केजरीवाल शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
DELHI CM

DELHI CM( Photo Credit : social media)

सोशल एक्टिविस्ट अन्ना हजारे (Anna Hazare) की दिल्ली सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि, प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को उनके कामों के कारण गिरफ्तार किया गया है. भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का चेहरा बन चुके महाराष्ट्र के सोशल एक्टिविस्ट हजारे ने कहा कि, वह अरविंद केजरीवाल से नाराज हैं. गौरतलब है कि, अन्ना हजारे ने दिल्ली सीएम केजरीवाल के साथ 2010 की शुरुआत में लोकपाल आंदोलन (Lokpal movement 2010) का नेतृत्व किया था.

Advertisment

अन्ना हजारे ने केजरीवाल से नाराजगी जताते हुए कहा कि, मेरे साथ काम करते हुए केजरीवाल शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे, मगर अब स्थिति उलट है. 

गौरतलब है कि, केंद्र की कांग्रेस सरकार से भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल की मांग को लेकर हजारे और केजरीवाल ने आंदोलन के दौरान कई बार आमरण अनशन किया था. दोनों नेताओं के पीछे लाखों लोग जुट गए थे. हालांकि, विरोध ख़त्म होने के बाद, केजरीवाल और गैर-लाभकारी संस्था इंडिया अगेंस्ट करप्शन (India Against Corruption) के कई अन्य सदस्यों ने मिलकर आम आदमी पार्टी का गठन किया था. 

हालांकि हजारे, जो इस विरोध प्रदर्शन को गैर राजनीतिक बताते थे, उन्होंने केजरीवाल के AAP बनाने के कदम पर नाखुशी व्यक्त की थी. 

क्यों गिरफ्तार हुए केजरीवाल?

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार रात केजरीवाल को उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया. यह पहली बार है जब भारत में किसी सेवारत मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार रात ईडी की 10 सदस्यीय टीम ने केजरीवाल के घर पर छापा मारा और 2 घंटे की तलाशी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि, ईडी द्वारा केजरीवाल को नौ समन जारी किए जाने के बावजूद पेश न होने के चलते एजेंसी ने उनके खिलाफ ये कार्रवाई की. 

सीएम की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि, अरविंद केजरीवाल पद से इस्तीफा नहीं देंगे और जेल से सरकार चलाएंगे. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने नैतिक आधार पर उनके इस्तीफे की मांग की है. 

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment