/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/25/12-noidasuicide.png)
amity university b.tech student commits suicide
नोएडा के सेक्टर 126 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के एक छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि छात्र ने गुरुवार को हॉस्टल पांचवी मंजिल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड की सूचना से कैंपस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। बता दें कि नवंबर में ही एमिटी में तेलंगाना के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी।
यह भी पढ़ें- एमिटी यूनिवर्सिटी के एक और छात्र ने की खुदकुशी
बिहार के जलपुरा के रहने वाला 19 वर्षीय उदय शंकर ने इसी साल एमिटी यूनिवर्सिटी के बीटेक फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिया था। वह हॉस्टल नंबर 3 में रहता था। गुरुवार सुबह कॉलेज गया,जहां से वह वापस हॉस्टल लौट आया था। जिसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में उदय का हॉस्टल के बाहर गिरा मिला। छात्र के गिरने का पता लगते ही वॉर्डन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस मृतक छात्र के कमरे की छानबीन कर रही है। शव के पास किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है, अगर सुसाइड नोट मिल जाए तो हत्या के कारणों से पर्दा उठ सकता है।
Source : News Nation Bureau