World Liver Day: 'स्वस्थ लिवर, स्वस्थ जीवन की कुंजी', विश्व यकृत दिवस पर अमित शाह ने दिया फिटनेस मंत्र

World Liver Day: विश्व यकृत दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने युवाओं को फिटनेस मंत्र दिया. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि मैं नौजवानों से कहना चाहूंगा कि शरीर के लिए 2 घंटे और दिमाग के लिए कम से कम 6 घंटे की नींद जरूर लें.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
World Liver day

Amit Shah on World Liver day Photograph: (news nation)

World Liver Day: नई दिल्ली में विश्व यकृत दिवस के अवसर पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.

Advertisment

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि यकृत (लिवर) हमारे शरीर का अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है, जिसकी देखभाल हर देशवासी को गंभीरता से करनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'यकृत शरीर का वह हिस्सा है जो सबसे ज्यादा पुनर्जीवित होने की क्षमता रखता है. अगर लिवर स्वस्थ है, तो शरीर अपने आप स्फूर्तिवान रहता है.'

जीवनशैली में छोटे-छोटे सकारात्मक बदलाव जरूरी

गृह मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे अपनी जीवनशैली में छोटे-छोटे सकारात्मक बदलाव लाएं. उन्होंने बताया कि मई 2020 से उन्होंने भी अपने दिनचर्या में जल, आहार, व्यायाम और नींद के संतुलन को प्राथमिकता दी है, जिससे उन्हें सकारात्मक बदलाव महसूस हुए हैं.

शुरू की HEALED योजना

इस अवसर पर अमित शाह ने लिवर संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ILBS द्वारा शुरू की गई ‘HEALED’ योजना की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि देश में हर व्यक्ति को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए, खासतौर पर लिवर से जुड़े विटामिन ई जैसे तत्वों की भी.

अपने भाषण में शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए बदलावों को रेखांकित किया. उन्होंने बताया कि अब देश में 23 AIIMS और 780 मेडिकल कॉलेज हैं, जबकि 2014 में यह संख्या 7 और 387 थी. एमबीबीएस की सीटें भी 51 हजार से बढ़कर 1.18 लाख हो गई हैं.

स्वास्थ्य संस्थानों को मिले सहयोग

गृह मंत्री ने आयुष मंत्रालय की उस पहल की सराहना की जिसका उद्देश्य लोगों को बीमार होने से पहले ही सतर्क करना है. उन्होंने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जनऔषधि केंद्रों और ई-संजीवनी ऐप के माध्यम से हो रहे कार्यों की भी जानकारी दी. अंत में, अमित शाह ने निजी कंपनियों से स्वास्थ्य संस्थानों को सहयोग देने की अपील की और मीडिया से भी स्वास्थ्य संबंधी विषयों को आमजन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा.

यह भी पढ़ें: Amit Shah Bihar Visit: पटना में लालू पर गरजे अमित शाह, 823 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

World Liver Day 2025 Delhi CM Rekha Gupta state News in Hindi Vinay Kumar Saxena state news Rekha Gupta World Liver Day delhi lg vinay kumar saxena amit shah
      
Advertisment