Advertisment

दिल्ली में नए कोविड मामलों के मुकाबले रिकवरी की संख्या बढ़ी

बीते 24 घंटों में कोविड के 80,000 टेस्ट के बाद कोविड-19 मामलों की पॉजीटिविटी दर करीब 4 प्रतिशत तक गिर गई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Mobile Covid Testing Van

दिल्ली में मोबाइल टेस्टिंग वैन कर रही हैं जांच.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोविड के 80,000 टेस्ट के बाद कोविड-19 मामलों की पॉजीटिविटी दर करीब 4 प्रतिशत तक गिर गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार,  राजधानी में शनिवार को 81,473 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 3,149 पॉजीटिव निकले, जबकि संक्रमण से 4,916 लोग ठीक हुए. इसी अवधि में और 77 मौतें दर्ज की गईं. लगातार अधिक टेस्ट के कारण पॉजीटिविटी दर 4.2 प्रतिशत तक नीचे गिरी है.

संक्रमण की कुल संख्या 5,89,544 तक पहुंच गई है, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 9,574 हो गई है. इस बीच पिछले 24 घंटों में किए गए कुल परीक्षणों में 3,552 आरटी-पीसीआर के माध्यम से किए गए और 46,121 रैपिड एंटीजन टेस्ट थे. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलेटिन के अनुसार शहर में अब तक 66,67,166 परीक्षण किए हैं. वहीं कंटेनमेंट जॉन की संख्या बढ़ाकर 6,045 कर दी गई है.

स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के साथ नवंबर में बड़ी संख्या में दैनिक नए संक्रमण और घातक परिणाम और तीसरी लहर से जूझने के बाद दिल्ली के लिए दिसंबर राहत के रूप में उभरा हैं. दैनिक मामलों की संख्या और पॉजिटिविटी दर महीने की शुरुआत के साथ बहुत कम हो गई है, वहीं नए मामले अब 5,000 से नीचे तक सीमित हैं, पॉजिटिविटी दर भी 5 प्रतिशत से नीचे है. दिल्ली में गुरुवार को पॉजिटिविटी दर 4.9 फीसदी दर्ज की गई थी. एक दिन बाद यह 4.8 प्रतिशत दर्ज किया गया.

Source : News Nation Bureau

Corona Van दिल्ली कोरोना संक्रमण Recovery rate delhi कोरोना Mobile Testing कोरोना वैक्सीन अरविंद केजरीवाल arvind kejriwal रिकवरी रेट सुधरा
Advertisment
Advertisment
Advertisment