logo-image

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति का इस्तीफा HRD मंत्रालय ने स्वीकार किया

कथित वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितताओं के कारण जांच के दायरे में आए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति रतन लाल हांगलू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.

Updated on: 03 Jan 2020, 02:51 PM

दिल्ली:

कथित वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितताओं के कारण जांच के दायरे में आए इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) के कुलपति रतन लाल हांगलू (Rattan Lal Hangloo) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. प्रोफेसर हांगलू का इस्तीफा आज शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकार कर लिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा, ‘‘उनका इस्तीफा एचआरडी मंत्रालय ने राष्ट्रपति भवन भेजा था जिसे स्वीकार कर लिया गया है.’’ हांगलू ने बुधवार को इस्तीफा दिया था. वह कथित अनियमितताओं के कारण 2016 से जांच के दायरे में थे. यौन उत्पीड़न की शिकायतों से उचित तरीके से नहीं निपटने और छात्राओं की शिकायतों के निस्तारण के लिए उचित तंत्र नहीं होने के आरोपों को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने पिछले सप्ताह हांगलू को समन जारी किया था.

ये थे आरोप

  • गैर कानूनी नियुक्तियां करने का आरोप हंगलू पर लगा है. जैसे OSD को स्पोर्ट्स ट्रेनर बना देना. जबकि ये पद है ही नहीं.
  • वित्तीय अनियमितता जैसे अपनी सुरक्षा पर 10 लाख रुपये मासिक का खर्च और वीसी आवास की मरम्मत में 70 लाख रुपये का खर्च किया गया.
  • शैक्षिक अनियमितताएं जैसे विश्वविद्यालय के UG, PG और रिसर्च प्रोग्राम्स के लिए प्रवेश परीक्षा में अनियमितता.
  • कंपस में असुरक्षा की भावना.