31 मार्च तक दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट बंद, लोग घरों से कम से कम निकलें- अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास 768 बेड्स की कैपेसिटी है. 57 भरे हैं अभी 711 बेड खाली है. आइसोलेशन करने के लिए 550 बेड है. बीमारों का इलाज करने के लिए जिसमे 40 की ऑक्यूपेंसी है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना (Corona Virus) के कहर से निपटने के लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार कड़े कदम उठा रही है. अभी तक 10 मरीज पाए गए हैं. 2 ठीक हो गए हैं. 1 की मौत हो चुकी है. हमारे पास 768 बेड्स की कैपेसिटी है. 57 भरे हैं अभी 711 बेड खाली है. आइसोलेशन करने के लिए 550 बेड है. बीमारों का इलाज करने के लिए जिसमे 40 की ऑक्यूपेंसी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कोरोना ने राजस्थान पर्यटन को दिया झटका, सरकार को राजस्व की लगातार हो रही हानि

खाना ले जा सकते हैं, बैठ कर खा नहीं सकते 

दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट बन्द किये जा रहे हैं. खाना ले जा सकते हैं, बैठ कर खा नहीं सकते हैं. सभी रेस्टोरेंट 31 मार्च तक बंद रहेंगे. अब जिन्हें कॉरन्टीले करेंगे उनके हाथ पर स्टैम्प लगाई जा रही है. दिल्ली सरकार के सभी वेन्टीलेटर वर्किंग कंडीशन में है. मशीनें वर्किंग कंडीशन में हो इसके निर्देश जारी किए गए है. दिल्ली की जरूरी सर्विसेज जारी रहेगी, गैरज़रूरी सर्विसेज (दफ्तरों) को लेकर कल निर्णय होगा. वहीं इसको लेकर भारत सरकार भी कड़े कदम उठा रही है. केंद्र सरकार ने 22 मार्च से एक सप्ताह के लिए विदेश से आने वाली सभी उड़ानों पर बैन लगा दिया है. मतलब एक सप्ताह के लिए कमर्शियल फ्लाइट भारत नहीं आ सकेगी.

यह भी पढ़ें- PM मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत रामजन्म भूमि पूजन में होंगे शामिल

22 मार्च के बाद अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल फ्लाइट भारत की धरती पर एक सप्ताह के लिए नहीं उतरेंगी
निजी कंपनी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम कराए.
10 साल से छोटे बच्चों को घर में रहने की हिदायत
65 साल के उपर के लोगों को घर में रहने की हिदायत
रेलवे और नागरिक उड्डयन छात्रों, रोगियों और दिव्यांग श्रेणी को छोड़कर सभी रियायती यात्रा पर रोक
जन प्रतिनिधियों को छोड़कर बाकी सभी को घर पर रहने के निर्देश दे
20 से ज्यादा लोग एक जगह इक्ट्ठे ना हो.

corona-virus Delhi government arvind kejriwal Restorent
      
Advertisment