/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/15/manishsisodia-85.jpg)
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया( Photo Credit : ANI)
नागरिकता संशोधन कानून (citizenship amendment Act) को लेकर देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) आग में झुलस रही है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रविवार देर शाम कई बसों को आग के हवाले कर दिया है. प्रदर्शनकारियों को शांत करने पहुंची पुलिस टीम पर भी लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. इस हिंसक प्रदर्शन को लेकर दिल्ली सरकार ने साउथ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.
नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. इसे लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि हिसंक प्रदर्शन को लेकर हिदायतन सोमवार को साउथ दिल्ली के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसके तहत दिल्ली के ओखला, जामिया और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और मदनपुर खादर इलाके के सभी स्कूल-कॉलेज शामिल हैं, जोकि बंद रहेंगे.
Correction Deputy Chief Minister of Delhi, Manish Sisodia: All schools to stay closed in Okhla, Jamia and New Friends Colony and Madanpur Khadar area of Delhi. (file pic) pic.twitter.com/dL5c56AnNg
— ANI (@ANI) December 15, 2019
इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हिंसा स्वीकार नहीं है. शांति बनाए रखने की अपील कीनागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रही हिंसा में दिल्ली झुलस गई है. जामिया के छात्रों समेत प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी की 3 बसों को फूंक दिया है. आग बुझाने के लिए जब दमकल की गाड़ियां मौके पर जा रही थीं तो प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों पर हमला कर दिया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि किसी को भी हिंसा नहीं करनी चाहिए. किसी भी तरह की हिंसा स्वीकार्य नहीं है. विरोध-प्रदर्शन शांति से होना चाहिए. प्रदर्शन शांति के साथ करें. वहीं रिपोर्ट्स में देखा गया है कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान हिंसक प्रदर्शन में मौजूद थे. वे प्रदर्शन स्थल पर मौजूद होकर भीड़ होकर संबोधित कर रहे थे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो