दिल्ली कांग्रेस में घमासान, पी.सी चाको ने शीला दीक्षित को चिट्ठी लिखकर जताई नाराजगी

पीसी चाको के समर्थन में दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष आए सामने, बोले-एकपक्षीय निर्णय उचित नहीं

पीसी चाको के समर्थन में दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष आए सामने, बोले-एकपक्षीय निर्णय उचित नहीं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली कांग्रेस में घमासान, पी.सी चाको ने शीला दीक्षित को चिट्ठी लिखकर जताई नाराजगी

All India Congress Committee in charge for Delhi PC Chacko writes

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी दिल्ली प्रभारी पी.सी चाको ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित को चिट्ठी लिखी है. चाको ने शीला दीक्षित से नाराजगी जताई है. चिट्टी में उन्होंने लिखा है कि शीला दीक्षित ने 14 जिला कांग्रेस कमेटी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति हमसे पूछे बगैर की. साथ 280 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति में भी हमसे कोई बात नहीं की. इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली के कार्यकारी अध्यक्ष से भी सलाह नहीं लिया.

Advertisment

 यह भी पढ़ें - बंदूको के साथ डांस करते 'चैंपियन' का हथियार लाइसेंस रद्द

दिल्ली कांग्रेस कमेटी के 3 कार्यकारी अध्यक्ष हारुन यूसुफ, देवेंद्र यादव और राजेश लीलोथिया ने पीसी चाको के समर्थन में सामने उतर आए हैं. उन्होंने राहुल गांधी, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी दिल्ली प्रभारी पी.सी चाको और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी संगठन महासचिव प्रभारी के.सी वेणुगोपाल को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने एकपक्षीय निर्णय का उल्लेख किया है. उन्होंने कहा कि इतने लोगों को संगठन में शामिल उनलोगों के पूछे बगैर किया गया है. जो पार्टी के लिए ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें - वर्ल्‍ड बैंक की मैनेजिंग डायरेक्‍टर और सीएफओ बनीं एसबीआई की एमडी अंशुला कांत

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली प्रदेश कांग्रेस में घमासान
  • पीसी चाको ने शीला दीक्षित से जताई नाराजगी
  • एकपक्षीय निर्णय उचित नहीं
PC Chacko Sheila dikshit All India Congress Committee Harun Yusuf Devender Yadav
      
Advertisment