अलका लांबा ने दिया आप से इस्‍तीफा, बोलीं- AAP को Good Bye कहने का समय आ गया है

आम आदमी पार्टी की ओर से चांदनी चौक की विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा है कि अब आप को अलविदा कहने का समय आ गया है.

आम आदमी पार्टी की ओर से चांदनी चौक की विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा है कि अब आप को अलविदा कहने का समय आ गया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
अलका लांबा ने दिया आप से इस्‍तीफा, बोलीं- AAP को Good Bye कहने का समय आ गया है

आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्‍ली की चांदनी चौक से विधायक रहीं अलका लांबा ने एक ट्वीट कर अपने अगले कदम के संकेत दे दिए हैं. अलका लांबा ने अपने ट्वीट में कहा है, अब समय आ गया है 'आप' को गुडबाय कहने का और पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता से इस्‍तीफा देने का.  आम आदमी पार्टी में रहते हुए पिछले 6 साल में मुझे बहुत बड़ी सीख मिली. सभी का धन्‍यवाद.अलका लांबा का यह ट्वीट उनके अगले कदम का इशारा कर रहा है. माना जा रहा है कि वे कांग्रेस में शामिल होंगी. इससे पहले 3 सितंबर को वे सोनिया गांधी से मिली थीं. तब से उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी (AAP) से दिया इस्तीफा, Congress में हो सकती हैं शामिल

पिछले कुछ माह से चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा लगातार अपनी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान दे रही थीं. पिछले रविवार को अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा था, "आम आदमी पार्टी में सम्मान से समझौता करके रहने से बेहतर है कि मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दूं, जिसकी घोषणा आज की भी गई है और अगला चुनाव चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार के तौर पर लडूं."

यह भी पढ़ें : केजरीवाल सरकार ने कन्‍हैया कुमार को दी क्‍लीनचिट, देशद्रोह का केस चलाने जैसा आरोप नहीं माना

अलका लांबा ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा था, श्रीमती सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष ही नहीं, यूपीए चेयरपर्सन भी हैं और सेकुलर विचारधारा की बहुत एक बड़ी नेता भी. देश के मौजूदा हालात पर उनसे लंबे समय से चर्चा DUE थी. आज मौक़ा मिलने पर उनसे खुलकर बात हुई. राजनीति में विमर्श का दौर चलता रहता है और चलते रहना चाहिए.

HIGHLIGHTS

  • 3 सितंबर को सोनिया गांधी से मिली थीं अलका लांबा
  • तब से उनके कांग्रेस में शामिल होने की लग रही थीं अटकलें
  • लांबा ने कहा था, राजनीति में विमर्श का दौर चलते रहना चाहिए 

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

AAP New Delhi Chandni Chowk Alka lamba
Advertisment