/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/26/alkalamba-26.jpg)
अलका लांबा बोलीं-पुलिस ने बना लिया घर में ही बंदी ( Photo Credit : न्यूज नेशन)
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें कुछ पुलिसकर्मी अलका लांबा के घर बैठे दिखाई दे रहे हैं. अलका लांबा ने कहा क पुलिस ने उन्हें घर में ही कैद कर लिया है. लांबा ने ट्ववीट किया तान-शाह के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने मुझे मेरे ही घर में बन्दी बना रखा है , पुलिस का कहना है कि मैं जंतर मंतर महिला किसान संसद में हिस्सा लेने, किसानों की मांगों को अपना समर्थन देने नही जा सकती. क्या यह लोकतंत्र की हत्या नही है?
तान-शाह के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने मुझे मेरे ही घर में बन्दी बना रखा है , पुलिस का कहना है कि मैं जंतर मंतर महिला किसान संसद में हिस्सा लेने, किसानों की मांगों को अपना समर्थन देने नही जा सकती.क्या यह लोकतंत्र की हत्या नही है ??@RahulGandhi@INCIndia#FarmersProtest@OfficialBKUpic.twitter.com/zMq1gmxEHs
— Alka Lamba (@LambaAlka) July 26, 2021
अलका लांबा ने एक और ट्वीट किया मुझे मेरे नेता राहुल गांधी पर गर्व है कि वह आज देश के अन्नदाताओं के समर्थन में खड़े हैं ...उनके अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं, यह लड़ाई किसानों को न्याय मिलने तक यूं ही सड़क से संसद तक लड़ी जाती रहेगी.
मुझे मेरे नेता @RahulGandhi जी पर गर्व है कि वह आज देश के अन्नदाताओं के समर्थन में खड़े हैं ...उनके अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं, यह लड़ाई किसानों को न्याय मिलने तक यूँ ही सड़क से संसद तक लड़ी जाती रहेगी।#RahulGandhiWithFarmers 👍#FarmLaws#किसानों_की_क्रांति_तख़्त_हिलाएगीpic.twitter.com/SjBbG6ISyh
— Alka Lamba (@LambaAlka) July 26, 2021
Source : News Nation Bureau