दिल्ली में बारिश और घने कोहरे का अलर्ट, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी ने आने हफ्ते में दोबारा से तापमान में गिरावट की आशंका जताई है. यहां पर शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 

आईएमडी ने आने हफ्ते में दोबारा से तापमान में गिरावट की आशंका जताई है. यहां पर शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
up winter christmas

winter( social media)

राजधानी में बुधवार को घना कोहरा छाया रहा. इससे कई जगहों पर दृश्यता 100 मीटर  से कम हो गई. वहीं तापमान लगातार तीसरे दिन सामान्य से नीचे रहा. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले चार दिनों के  लिए पीला अलर्ट जारी किया गया है. इसमें ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण घने कोहरे   और तूफान की चेतावनी दी गई है.

Advertisment

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस (डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया है. एक दिन पहले न्यूनतम 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक था. वहीं अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस था. यह सामान्य से दो डिग्री अधिक है. वहीं एक दिन पहले दर्ज अधिकतम 20.8 डिग्री सेल्सियस से अधिक था.

न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है

आईएमडी के अनुसार, अगले सप्ताह तापमान में फिर से गिरावट हो सकती है. शुक्रवार तक न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आईएमडी के एक अफसर के अनुसार, 'अगले तीन दिनों तक सुबह के वक्त मध्यम कोहरा छाया रहेगा. रविवार को घने कोहरे का पूर्वानुमान लगाया  गया है. सफदरजंग और पालन वेधशालाओं के अनुसार, बुधवार को का यहां "घना कोहरा" दर्ज किया गया. इससे सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे के बीच दृश्यता 100 मीटर तक  गिर गई.

आईएमडी के अनुसार, दृश्यता कई तरह से वर्गीकृत की गई है. अगर यह 500 मीटर और 1,000 मीटर के बीच होती है तो एक "मध्यम कोहरा" होता है. वहीं दृश्यता 200 मीटर और 500 मीटर के बीच होती है, तो एक "घना कोहरा" होता है. यह दृश्यता 50 मीटर और 100 मीटर के बीच होती है. यह एक "बहुत घना" होता है. 

newsnation Weather Forcast Today weather forcast Delhi weather forcast Newsnationlatestnews
      
Advertisment