/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/30/pollution-delhi-15.jpg)
air quality of delhi is extremely serious
दिल्ली में शुक्रवार सुबह हल्के कोहरे के साथ वायु गुणवत्ता का स्तर 'बेहद खराब' स्तर पर पहुंच गया. यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवानुर्मान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता 'बेहद गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, "सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और दिन में आसमान साफ रहेगा." अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
और पढ़ें : सबसे सस्ती कार लॉन्च होने का रास्ता साफ, जानें क्या होंगी खूबियां
सुबह 8.30 बजे वायु में आद्र्रता का स्तार 97 प्रतिशत दर्ज किया गया. वहीं एक दिन पहले गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 12.2 डिग्री और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
Source : IANS