दिल्ली की हवा का स्तर फिर से खराब हो गया है। प्रदूषण बढ़ने से एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से ऊपर चला गया है।
तेज हवा और क्लीन एयर अभियान की वजह से इस बार फरवरी में लोगों को बहुत हद तक साफ मौसम दिखा है लेकिन प्रदूषण बढ़ने से हालात जस के तस हो गए हैं।
फिलहाल इस प्रदूषण की वजह धूल के कण और दिल्ली के अन्य कारण हैं। दिल्ली के लोधी रोड एरिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 बढ़कर 211 हो गया है और पीएम 10 बढ़कर 213 के खतरनाक स्तर पर है।
और पढ़ें: अंधविश्वास ने दंपति को बनाया हैवान, तांत्रिक के कहने पर दुधमुंही बच्ची की दी नरबलि
दिल्ली में हवा की गति बहुत कम हो गई है जिसकी साथ ही मौसम में नमी की वजह से यह प्रदूषण बढ़ा है।
हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल फरवरी में प्रदूषण का स्तर कम हैं, पिछले साल केवल 3 दिन ही हवा में प्रदूषण का स्तर सामान्य हुआ था।
और पढ़ें: झारखंड में अंधविश्वास की हदें हुई पार, मां- बेटी को काला जादू करने के आरोप में सेप्टिक टैंक का पानी पिलाया
Source : News Nation Bureau