दिल्ली की हवा फिर हुई 'खराब', एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के ऊपर

दिल्ली की हवा का स्तर फिर से खराब हो गया है। प्रदूषण बढ़ने से एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से ऊपर चला गया है।

दिल्ली की हवा का स्तर फिर से खराब हो गया है। प्रदूषण बढ़ने से एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से ऊपर चला गया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
दिल्ली की हवा फिर हुई 'खराब', एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के ऊपर

एयर क्वालिटी इंडेक्स (फोटो ANI)

दिल्ली की हवा का स्तर फिर से खराब हो गया है। प्रदूषण बढ़ने से एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से ऊपर चला गया है।

Advertisment

तेज हवा और क्लीन एयर अभियान की वजह से इस बार फरवरी में लोगों को बहुत हद तक साफ मौसम दिखा है लेकिन प्रदूषण बढ़ने से हालात जस के तस हो गए हैं।

फिलहाल इस प्रदूषण की वजह धूल के कण और दिल्ली के अन्य कारण हैं। दिल्ली के लोधी रोड एरिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 बढ़कर 211 हो गया है और पीएम 10 बढ़कर 213 के खतरनाक स्तर पर है।

और पढ़ें: अंधविश्वास ने दंपति को बनाया हैवान, तांत्रिक के कहने पर दुधमुंही बच्ची की दी नरबलि

दिल्ली में हवा की गति बहुत कम हो गई है जिसकी साथ ही मौसम में नमी की वजह से यह प्रदूषण बढ़ा है।

हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल फरवरी में प्रदूषण का स्तर कम हैं, पिछले साल केवल 3 दिन ही हवा में प्रदूषण का स्तर सामान्य हुआ था।

और पढ़ें: झारखंड में अंधविश्वास की हदें हुई पार, मां- बेटी को काला जादू करने के आरोप में सेप्टिक टैंक का पानी पिलाया

Source : News Nation Bureau

PM delhi Air quality index poor category AIQ Delhi Lodhi Road area PM 10
Advertisment