Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण ( Delhi Air Pollution ) की स्थित गंभीर बनी हुई है. आलम यह है कि दिल्ली-एनसीआर में लोगों को सांस लेना भी दूभर हो रहा है. ऐसे अस्थामा के मरीजों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. डॉक्टरों ने ऐसे मरीजों को घर में ही रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आनंद विहार का इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित दर्ज किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी के आनंद विहार क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 256 'खराब' श्रेणी में दर्ज़ किया गया है.
SAFAR-India के अनुसार गुरुग्राम में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 176 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया है. प्रदूषण को कम करने के लिए आनंद विहार क्षेत्र में एंटी-स्मॉग गन के माध्यम से पानी का छिड़काव किया गया. दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 256 है, जो सफर-इंडिया के अनुसार 'खराब' श्रेणी में है. दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 256 है, जो सफर-इंडिया के अनुसार 'खराब' श्रेणी में है. वीडियो आज सुबह इंडिया गेट और कर्तव्य पथ से ली गई है जहां लोग सुबह की सैर के लिए पहुंचे.
वायु प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रदूषण पूरे उत्तर भारत से जुड़ी समस्या है. इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार को सभी राज्यों के साथ मिलकर काम करना पड़ेगा. यह कहना कि दिल्ली जो भारत के नक्शे में नजर भी नहीं आती और वो पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण फैला रही है तो ये एक छोटी राजनीति है. केंद्र सरकार को सभी राज्यों के साथ बैठकर दीर्घकालिक योजना बनाना पड़ेगा.
Source : News Nation Bureau