New Update
/newsnation/media/media_files/2025/06/07/Al3mlmElgVwpT93mAovQ.jpg)
Air quality in Delhi-NCR Photograph: (Social Media)
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और आसपास के इलाकों में लगातार गिरती वायु गुणवत्ता को देखते हुए Commission for Air Quality Management (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के Stage-I (‘Poor’ श्रेणी, AQI: 201-300) के तहत सभी आवश्यक कार्यों को तुरंत प्रभाव से लागू करने का आदेश जारी किया है.
Advertisment
CAQM की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 7 जून 2025 को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 209 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. साथ ही, IMD/IITM के पूर्वानुमान में आगामी दिनों में AQI के इसी श्रेणी में बने रहने की संभावना जताई गई है.
क्या है GRAP Stage-I?
Stage-I के अंतर्गत प्रदूषण की स्थिति को और अधिक बिगड़ने से रोकने के लिए कई एहतियाती कदम उठाए जाते हैं. इसमें निम्नलिखित कदम शामिल हो सकते हैं:
• खुले में कचरा जलाने पर रोक
• निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण की सख्त निगरानी
• यांत्रिक सफाई और जल छिड़काव
• सार्वजनिक और निजी परिवहन में बढ़ोतरी को प्रोत्साहन
• जन-सहभागिता और नागरिकों से सतर्कता की अपेक्षा
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी संबंधित एजेंसियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि AQI का स्तर और न गिरे. इसके लिए सभी को सख्त निगरानी रखनी होगी और नागरिकों को GRAP Stage-I के नागरिक चार्टर का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
latest update Delhi air quality
delhi air quality today
Delhi Air Quality Index
delhi air quality drop
Delhi Air Quality