दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने पड़ोसी राज्यों से कहा, पराली जलाना तुरंत बंद करें

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत ने पड़ोसी राज्यों से पराली जलाने पर तत्काल रोक लगाने का अनुरोध किया और धान के पुआल के प्रबंधन के लिये किसानों के बीच मशीनें वितरित करने में तेजी लाने को कहा.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने पड़ोसी राज्यों से कहा, पराली जलाना तुरंत बंद करें

Air pollution( Photo Credit : (फाइल फोटो))

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत ने पड़ोसी राज्यों से पराली जलाने पर तत्काल रोक लगाने का अनुरोध किया और धान के पुआल के प्रबंधन के लिये किसानों के बीच मशीनें वितरित करने में तेजी लाने को कहा. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वायु प्रदूषण से मुकाबले के लिये उठाये गये कदमों की समीक्षा को लेकर शनिवार को बैठक बुलायी थी, जिसमें गहलोत ने पराली जलाने का मुद्दा उठाया. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. गहलोत एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो किसी राज्य के मंत्री थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें: दिल्ली के प्रदूषण के लिए किसानों को दोष देना ठीक नहीं, कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन (M S Swaminathan) का बड़ा बयान

दिल्ली सरकार के सूत्रों ने गहलोत के हवाले से कहा, 'पड़ोसी राज्यों को पराली जलाने पर तुरंत रोक लगानी चाहिए ताकि दिल्ली के लोगों को सर्दियों के दौरान परेशानी नहीं झेलनी पड़े जबकि उनकी कोई गलती भी नहीं है.' उन्होंने यह भी कहा कि पराली प्रबंधन के लिये किसानों को मशीनें वितरित करने में तेजी लानी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह समस्या दोबारा नहीं हो.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा, 'नगर निगम और दिल्ली विकास प्राधिकरण को भी अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों पर धूलकण वाले प्रदूषण पर लगाम लगाने का निर्देश दिया जाना चाहिए.'

और पढ़ें: बैन के बावजूद पंजाब के किसान नहीं रोक रहे पराली जलाना, कहा- हम भी प्रकृति प्रेमी लेकिन...

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने छह नवंबर को अपने आदेश में पराली जलाने से छोटे एवं सीमांत किसानों को दूर रखने के लिये केंद्र को राज्यों के साथ मिलकर तीन महीने के भीतर एक व्यापक योजना तैयार करने का निर्देश दिया था. पराली जलाने की पहचान राष्ट्रीय राजधानी में दमघोंटू प्रदूषण के बड़े स्रोत के तौर पर हुई है. 

Air Polution delhi environment minister Delhi Minister stubble burning
      
Advertisment