Air Pollution: दिल्ली में बिगड़े हालात, AQI को सुधारने के लिए उठाए ये कदम

Air Pollution: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय बुधवार को कहा कि तापमान में गिरावट और स्थिर हवाओं की वजह से अगला पखवाड़ा दिल्ली के लिए काफी महत्वपूर्ण है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
gopal rai

gopal rai( Photo Credit : social media)

Air Pollution: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से बिगड़ते हालात को लेकर स्पष्ट रूप से खास उपाय लागू किए हैं. इसमें से हरियाणा से डीजल बसों के प्रवेश को प्रतिबंध और सीएनजी बसों में बढ़ोतरी शामिल है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय बुधवार को कहा कि तापमान में गिरावट और स्थिर हवाओं की वजह से अगला पखवाड़ा दिल्ली के लिए काफी महत्वपूर्ण है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बीते कुछ दिनों से 350 के आसपास बना है.

Advertisment

मौसम विज्ञानी इसके लिए लगातार मौसम की स्थिति को जिम्मेदार बता रहे हैं. पर्यावरण मंत्री ने कहा,ये स्थितियां अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती हैं. इस कारण अगला पखवाड़ा दिल्ली के लिए अहम हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल की 538 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, ED का एक्शन

राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता लगातार पांच दिनों से काफी खराब श्रेणी में बनी हुई है. बुधवार सुबह दस बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 372 था. ये इस मौसम का अब तक का सबसे  ज्यादा खराब बताया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. शहर के कई क्षेत्रों में AQI का स्तर बिगड़ता हुआ दिखाई दिया. ये क्षेत्र हैं नेहरू नगर जहां पर ये स्तर 402, सोनिया विहार में 412, रोहिणी में 403, वजीरपुर में 422, बवाना में 403, मुंडका में 407, आनंद विहार में 422 और न्यू मोती बाग में 435 रहा. यहां पर वायु गुणवत्ता में भारी गिरावट देखने को मिली. यहां पर AQI को ‘गंभीर’ श्रेणी में देखा गया. 

दिल्ली में 24 घंटे का औसत एक्यूआई मंगलवार को 359 रहा. वहीं सोमवार को ये 347 स्तर पर पहुंच गया. ये रविवार को 325 पर पहुंच गया. ये शनिवार को 304 पहुंचा. इसके शुक्रवार को 261 था. आपको बता दें कि एक्यूआई शून्य से 50 तक बेहतर माना जाता है. वहीं 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’ कहा जाता है. 101 से 200 के बीच मध्यम माना जाता है. वहीं 201 से 300 के  बीच ये खराब श्रेणी में होता है. 301 से 400 के बीच ये बहुत खराब माना जाता है. ये 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना गया है. 

Source : News Nation Bureau

newsnation Air Pollution in Delhi ncr Air Pollution in Delhi Delhi air Pollution news Delhi air Pollution latest update newsnationtv delhi pollution
      
Advertisment