/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/20/pollution-14.jpg)
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से हवा फिर हुई जहरीली ( Photo Credit : ANI)
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते सांस लेना दूभर होता जा रहा है. कुछ दिन की राहत के बाद एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह 8 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index - AQI) 291 दर्ज किया गया. Central Pollution Control Board (CPCB) के मुताबिक, सीरी फोर्ट में AQI 287 (खराब श्रेणी में) और अरबिदों मार्ग पर 291 (खराब श्रेणी)में दर्ज किया गया है.
Air quality in Delhi continues to remain poor, national capital wakes up to a hazy sky this morning. Visuals near AIIMS & Bhikaji Cama Place.
Air Quality Index around Sirifort at 287 (poor) & Sri Aurobindo Marg at 291 (poor) as per the data by Central Pollution Control Board. pic.twitter.com/stra76SxUd
— ANI (@ANI) November 20, 2020
दीपावली के अगले दिन बारिश होने के बाद दिल्ली एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से राहत मिली थी लेकिन एक बार फिर प्रदूषण बढ़ने लगा है. IMD के मुताबिक पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में अभी भी पराली जलाई जा रही है. इसका असर दिल्ली एनसीआर में दिखाई दे रहा है. ।
बता दें कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच को गंभीर माना जाता है.
Source : News Nation Bureau