logo-image

AIIMS का सर्वर चौथे दिन भी डाउन, अस्पताल के सभी काम मैनुअल हो रहे  

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) का सर्वर लगातार चौथे दिन भी डाउन है. इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी भी इस जांच में शामिल हो गई है.

Updated on: 26 Nov 2022, 06:42 PM

नई दिल्ली:

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS ) का सर्वर लगातार चौथे दिन भी डाउन रहा. इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी भी इस जांच में शामिल हो गई है. इसकी जांच में इंडिया कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सीईआरटी-आईएन), दिल्ली पुलिस, इंटेलिजेंस ब्यूरो, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और गृह मंत्रालय (एमएचए) के प्रतिनिधि पहले से ही शामिल हैं. ऐसा बताया  जा रहा है कि सर्वर को हैक कर ​गया है. यह अभी तक रीस्टोर नहीं हो पाया है. सर्वर डाउन होने के कारण सबसे बुरा असर उन मरीजों पर पड़ा है जो यहां पर अपना इलाज कराने आए हुए हैं. दरअसल लोग यहां अप्वाइंटमेंट लेकर आते हैं. अब उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने की कोशिश कर रहे मरीजों को दिक्कत सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ जो मरीज यहां से इलाज करवाने के ​बाद  डिस्चार्ज होने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें भी सर्वर डाउन होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब अस्पताल में हर काम मैनुअल होने लगा है. 

सभी काम मैनुअल करने होंगे

जांच एजेंसियों की सिफारिशों के बाद अब एम्स दिल्ली में इंटरनेट सेवाएं बंद रहने वाली हैं. एम्स ने गुरुवार को एक नई गाइडलाइन तैयार की. इसमें कहा गया कि ई-अस्पताल बंद होने तक अस्पताल के मरीजों को भर्ती करना, छुट्टी देना के साथ  स्थानांतरित करना भी मैनुअल तरीके से होगा. ई-अस्पताल की सुविधा खत्म होने तक मैनुअल मोड में काम हो रहे हैं. अस्पताल का कहना है कि यह काम अब हाथों से हो रहे हैं.