/newsnation/media/post_attachments/images/2021/04/24/delhi-aiims-39.jpg)
aiims delhi( Photo Credit : social media)
राजधानी दिल्ली में मॉनसून की पहली बारिश किसी अघोषित आपदा से कम नहीं थी. जिस तरह से शुक्रवार की बारिश में पूरी दिल्ली डूब गई, जगह-जगह कई दुर्घटनाएं देखने को मिलीं. ऐसे में एम्स अस्पताल भी बारिश की समस्याओं से अछूता नहीं रहा. लिफ्ट में झमाझम गिरता हुआ पानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. लेकिन यह तो महज एक छोटा सा वीडियो था. अस्पताल में उस वक्त इससे भी बड़ी समस्याएं पैदा हो गई थी. एम्स अस्पताल की कई बिल्डिंग के पार्किंग में काफी ज्यादा पानी भर गया था और बड़े-बड़े जनरेटर इसी पार्किंग में होते हैं.
बारिश की वजह से शॉर्ट सर्किट का डर ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में एम्स अस्पताल के कई हिस्से की बिजली को काटना पड़ा. इसका असर पूरे अस्पताल पर पड़ा. एम्स अस्पताल के मीडिया सेल की इंचार्ज रीमा दादा ने बताया कि बारिश के कारण एम्स और एम्स ट्रामा सेंटर के कई डिपार्टमेंट के ऑपरेशन थिएटर को बंद कर दिया गया था. यहां तक की एनडीएमसी द्वारा बिजली की सप्लाई भी 4:00 बजे तक काट दी गई थी.
कई डिपार्टमेंट में घंटो तक ऑपरेशन के काम को रोकना पड़ा
अस्पताल के पार्किंग में बड़े-बड़े जनरेटर और जगह-जगह इलेक्ट्रिक गुड्स बारिश और नमी के कारण शॉर्ट सर्किट का डर रहता है. इन सभी वजह से एम्स अस्पताल के कई डिपार्टमेंट में घंटो तक ऑपरेशन के काम को रोकना पड़ा था. हालांकि रीमा दादा ने बताया की एम्स में पानी लगने के इस समस्या से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार काम किया गया और काफी हद तक पानी को निकाल दिया गया है.
कई ऑपरेशन थिएटर रात में ही खोल दिए गए थे. हालांकि एम्स ट्रामा सेंटर में अभी पूरी तरह सुविधा सुचारू नहीं हुई है. खबर लिखे जाने तक रीमा दादा का कहना था कि कुछ घंटे में एम्स ट्रामा सेंटर को भी सामान्य रूप से सुचारू कर दिया जाएगा,अब इन तस्वीरों को जरा गौर से देखिए..यह एम्स अस्पताल के पार्किंग की तस्वीर है बारिश खत्म होने के दूसरे दिन भी जगह-जगह पानी लगा हुआ है.पार्किंग के सीसीटीवी में भी आप देख सकते हैं की बारिश का पानी किस कदर अस्पताल के बेसमेंट के पार्किंग में भरा हुआ है.
कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया
इसके कारण अस्पताल में दिखाने आए मरीज के तिमादारों की गाड़ियां एम्स अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ की गाड़ियां पानी की वजह से फंसी हुई हैं. लिफ्ट में बारिश हो रही है. मॉनसून के पहले दिन की बारिश ने कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जाहिर है अचानक से इतनी ज्यादा बारिश से कई समस्याएं होना लाजमी है.ऐसे में एम्स प्रशासन की ओर से पूरी मुस्तैदी से इस समस्या से निपटने के लिए काम किया. बरसात के दूसरे दिन अस्पताल सामान्य रूप से सुचारू हो गया. हालांकि पार्किंग में पानी निकालने का काम दूसरे दिन भी जारी रहा.
Source : News Nation Bureau