उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मेंं चल रहे महाकुंभ में ट्रेन से जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है. इसे देखते हुए रेलवे ने सुविधाओं में विस्तार किया है. हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी. इसमें कई यात्रियों की मौत हो गई. इसके बाद से स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखा गया है. टिकट काउंटर और ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीनों की संख्या भी बढ़ाई गई है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार, अब कुंभ मेला अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. महाशिवरात्रि के दिन आखिरी पवित्र स्नान का आयोजन होगा. इस अवसर पर हमारी तैयारियों को और बेहतर बनाने का लक्ष्य है. यात्री की सुविधाओं को बढ़ाया गया है. स्टेशन पर टिकट काउंटर, ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीनें, खानपान सुविधाएं और सुरक्षा बढ़ाई गई हैं.
इन्क्वायरी काउंटर की तैयार किया गया
उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर विशेष तैयारियां की गई हैं. अजमेरी गेट की ओर एक इनक्लोजर, एक एरिना और एक होल्डिंग क्षेत्र बनाया गया है. 15 अनारक्षित टिकट काउंटर और 10 ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं. इस समय 10 काउंटर और पांच ऑटोमेटेड मशीनें हैं. इसके साथ यात्रियों के खानपान के लिए काउंटर तैयार किए गए हैं. महिलाओं के लिए एक अलग काउंटर बनाने की तैयारी है. वहीं एक अन्य इन्क्वायरी काउंटर की तैयार किया गया है. इस तरह से यात्रियों को पूछताछ में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ब्रिज की सीढ़ियों से नहीं गुजरना होगा
उन्होंने कहा कि उन स्थानों पर खास तैयारियां की गई हैं, जहां पर ज्यादा भीड़ हो सकती है. कई क्षेत्रों में ज्यादा सुरक्षा और क्राउड कंट्रोल की तैयारी की गई है. इस तरह से प्लेटफॉर्म के अंदर और बाहर भीड़ को सही से तरह मैनेज किया जा सकेगा. प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर 16 से चलाने का फैसला लिया गया है. इस तरह से श्रद्धालुओं को किसी तरह असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्हें ब्रिज की सीढ़ियों से नहीं गुजरना होगा.