/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/27/corona-covid-19-61.jpg)
Corona Virus( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
CoronaVirus (Covid-19): महामारी कोरोना का प्रकोप पूरी दुनिया में जारी है, इस वायरस ने लोगों की जिंदगी के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को भी हिला कर रख दिया है. बता दें कि देशभर में मरीजों की संख्या अभी 27892 है जबकि देशभर में 6185 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में 2918 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. तो दिल्ली में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 877 है. पूरे देश का कोरोना वायरस (Corona Virus) से रिकवरी रेट 21.9% है तो दिल्ली में यह 30% तक है.
ये भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 27892 पहुंची, 6184 लोग ठीक होकर अपने घर पहुंचे
देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में छूट देने का ऐलान कर दिया है लेकिन राजधानी दिल्ली में अभी इसपर असमजंस बरकरार है. लेकनि बताया जा रहा है कि दिल्ली में लॉकडाउन खत्म होने पर आम आदमी से जुड़ी कई चीजें बहुत बदल जाएगी
विशेषज्ञों की मानें तो अब दिल्ली में कार्य की व्यवस्था पूरी तरह बदल जाएगी. लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा मिलेगा. दिल्ली का कोई भी इलाका क्यों न हो बाजारों का समय अलग-अलग करना होगा. दिल्ली में 15 लाख के करीब दुकानें हैं. इस समय दुकानों का स्टाफ भी कम नहीं किया जा सकता है और रोजगार को भी आगे बढ़ाना होगा.
गोपाल राय श्रम मंत्री गोपाल राय कहते हैं कि दिल्ली में कार्यक्षेत्र में बड़े बदलाव करने की जरूरत पड़ेगी. वह कहते हैं कि अभी तीन मई तक लॉकडाउन है. उसके बाद हम इस दिशा में काम शुरू करेंगे. वह कहते हैं कि दिल्ली की कार्य व्यवस्था को लेकर दो ही रास्ते हैं एक तो जो कार्य घर से हो सकते हैं उन्हें घर से ही किया जाएगा और जो कार्य घर से नहीं हो सकते हैं उनके लिए अलग-अलग पाली में कार्य करने का तरीका निकाला जाएगा. बाजारों का समय भी बदला जाएगा. हमारे सामने दो समस्याएं खड़ी होंगी. पहली रोजगार को फिर से खड़ा करने की और दूसरी मजदूरों व नौकरीपेशा की नौकरी बरकरार रखने की.