नोटबंदी के 26 दिनों बाद भी नहीं मिल रहा कैश, ख़ाली पड़ा है नोएडा का एटीएम

नोएडा सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन के पास पांच एटीएम की पड़ताल की और पाया कि किसी भी एटीएम में नकदी नहीं है।

नोएडा सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन के पास पांच एटीएम की पड़ताल की और पाया कि किसी भी एटीएम में नकदी नहीं है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
नोटबंदी के 26 दिनों बाद भी नहीं मिल रहा कैश, ख़ाली पड़ा है नोएडा का एटीएम

Representative- Getty Image

नोटबंदी के 26 दिन बाद भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एटीएम सुनसान पड़े हुए हैं। एटीएम के बाहर पैसा निकालने वालों की कतार नहीं है, क्योंकि हर एटीएम के बाहर 'नकदी उपलब्ध नहीं है' के बोर्ड लगे हैं।

Advertisment

आईएएनएस के संवाददाता ने सुबह 11.30 बजे नोएडा सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन के पास पांच एटीएम की पड़ताल की और पाया कि किसी भी एटीएम में नकदी नहीं है।

पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के बाहर तैनात गार्ड ने आईएएनएस को बताया, "मशीन में नकदी नहीं है। एटीएम में नोटबंदी के फैसले के बाद से ही नकदी नहीं है।"

कोटक बैंक के एटीएम में भी समान हालात थे। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और इंडसइंड बैंक के एटीएम के भी शटर नीचे हैं।

गौरतलब है कि आठ नवंबर को नोटबंदी के फैसले से लेकर अब तक लोगों को बैंकों, डाक कार्यालयों और एटीएम से नकदी निकालने के लिए कतारों में खड़ा रहना पड़ रहा है। पिछले तीन से अधिक सप्ताह से नकदी का प्रवाह कम हो गया है।

Source : IANS

demonetisation ATM out of money Noida
Advertisment