/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/05/delhipollution3-35.jpg)
दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण
दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के पार पहुंच गया है. राजधानी के कई इलाकों में सोमवार सुबह प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. दिल्ली-एनसीआर में विज़िबिलिटी बेहद खराब है और अधिकतर हिस्से स्मॉग की चपेट में आ गए हैं. विभिन्न इलाकों में आज विज़िबिलिटी 100 मीटर रिकॉर्ड की गई. दिल्ली के मंदिर मार्ग में एयर क्वालिटी इंडेक्स 707 रहा वहीं मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 676 और जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम पर 681 है.
#Delhi's Mandir Marg at 707, Major Dhyan Chand National Stadium at 676 & Jawaharlal Nehru stadium at 681 under 'Hazardous' category in Air Quality Index pic.twitter.com/ZXTCZdFmRt
— ANI (@ANI) November 5, 2018
मौसम विशेषज्ञों की माने तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से आज शाम तक धुंध से राहत मिल सकती है. स्मॉग की वजह से लोगों को खांसी और आंख में जलन जैसी गंभीर बिमारियों का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली-एनसीआर के AQI पर डाले एक नज़र-
दिल्ली-
PM2.5 - 329(very poor)
PM10 - 221(Poor)
नोएडा
PM 2.5- 325(very poor)
PM 10- 208(poor)
गुड़गांव
PM 2.5- 337(very poor)
PM 10- 206(Poor)
#Delhi: Prominent pollutants PM 2.5 and PM 10 in 'Poor' category in #Delhi's Lodhi Road area. pic.twitter.com/6IDItEqtGt
— ANI (@ANI) November 5, 2018
गौरतलब है कि क्लीन एयर अभियान के तहत शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 80 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया. सुप्रीम कोर्ट ने अक्तूबर 2015 में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने पर दिल्ली आने वाले वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने का आदेश दिया था. इसके तहत हल्के व्यवसायिक वाहनों पर 700 रुपये और भारी वाहन पर 1300 रुपये का टैक्स लगाया जाता है.
और पढ़ें: प्रदूषण के कारण बढ़ रहे स्ट्रोक के मामले : विशेषज्ञ
Source : News Nation Bureau