नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बस पलटी, 12 लोग अस्पताल में भर्ती

बिहार की ओर जाने वाली एक यात्री बस शुक्रवार की शाम नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर पलट गई.

author-image
Deepak Pandey
New Update
मातम में बदली शादी, नाच- गा रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 8 की मौत

प्रतीकात्मक फोटो

बिहार की ओर जाने वाली एक यात्री बस शुक्रवार की शाम नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर पलट गई, जिससे इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शाम पांच बजे सेक्टर 39 पुलिस थाना क्षेत्र में हुई.

Advertisment

नोएडा प्रथम के क्षेत्राधिकारी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि बस में 45 यात्री सवार थे और यह बिहार के सीतामढ़ी जिले के लिए रवाना हुई थी. उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और यह डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. अधिकारी ने बताया कि हादसे में 12 यात्री घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि उनमें से कुछ को जिला अस्पताल में जबकि कुछ को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इससे पहले इस महीने की शुरूआत में एक बस के यमुना एक्सप्रेसवे पर फिसल कर 50 फुट गहरे नाले में गिरने की घटना में 29 यात्रियों की मौत हो गयी थी.

accident news Accident in Noida दिल्ली-NCR delhi Bihar Bihar Bus hospital recruits roadways bus Accident in Noida Greater Noida Expressway
      
Advertisment