सावरकर नहीं JNU को चाहिए 'जिन्ना मार्ग', जानिए क्या है पूरा मामला

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की ओर से परिसर में एक सड़क का नाम वी.डी. सावरकर के नाम पर रखे जाने के दो दिन बाद मंगलवार की सुबह साइन बोर्ड पर 'मोहम्मद अली जिन्ना रोड' नामक एक पोस्टर चिपका हुआ पाया गया.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
jinnah marg

जेएनयू में लगा 'जिन्ना मार्ग' पोस्टर, ABVP ने जेएनयूएसयू पर लगाया आरोप( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की ओर से परिसर में एक सड़क का नाम वी.डी. सावरकर के नाम पर रखे जाने के दो दिन बाद मंगलवार की सुबह साइन बोर्ड पर 'मोहम्मद अली जिन्ना रोड' नामक एक पोस्टर चिपका हुआ पाया गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने आरोप लगाया है कि पोस्टर को वाम नेतृत्व वाले जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने लगाया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः योगी कैबिनेट का फैसला: Coronavirus की वजह से घर से ही काम करें सरकारी और निजी कर्मचारी

एबीवीपी की जेएनयू इकाई के एक बयान में कहा गया, "वाम नेतृत्व वाले जेएनयूएसयू की असहिष्णु सक्रियता जेएनयू में जारी है. वी.डी. सावरकर मार्ग के साइन बोर्ड पर 'मोहम्मद अली जिन्ना मार्ग' का पोस्टर लगा है. हालांकि किसी भी संगठन ने 'जिन्ना' पोस्टर लागाए जाने की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने मंगलवार सुबह दावा किया कि इसने सावरकर रोड के साइन बोर्ड को काला करके इसका नाम बदलकर बी.आर. अंबेडकर रोड कर दिया था.

एनएसयूआई ने ट्विटर पर इसकी जिम्मेदारी लेते हुए पुष्टि की. एनएसयूआई ने मंगलवार सुबह ट्वीट में लिखा, "भारत की आजादी में सावरकर का कोई योगदान नहीं था, वह ब्रिटिश सरकार के एजेंट थे. इसमें कहा गया, "एनएसयूआई ने इसका नाम बदलकर बी.आर. अंबेडकर मार्ग कर दिया है, क्योंकि बाबा साहेब ने भारत को इसका संविधान दिया.

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, BJP पर 16 विधायकों के अपहरण का आरोप

जेएनयू परिसर में रविवार रात सुबनसिर हॉस्टल के पास एक सड़क का नाम बदलकर वी.डी. सावरकर मार्ग कर दिया गया. यह फैसला जेएनयूएसयू को हजम नहीं हुआ.
एक व्हाट्सएप संदेश में जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा कि यह जेएनयू की विरासत के लिए शर्म की बात है कि इस व्यक्ति (सावरकर) का नाम इस यूनिवर्सिटी में लिया गया है. आइशी घोष ने आगे लिखा, सावरकर और उनके लोगों के लिए यूनिवर्सिटी में न पहले कोई जगह थी, न कभी होगी.

Source : IANS

JNU University Jinnah marg JNUSU VD Savarkar
      
Advertisment