MCD में भ्रष्टाचार के खिलाफ आप आज से 272 वार्डों में करेगी पदयात्रा (Photo Credit: न्यूज नेशन)
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी शासित एमसीडी पर घोटाले का आरोप लगाया है. इसे लेकर आप ने जन आंदोलन करने का फैसला किया है. 22 दिसंबर से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सभी 272 वार्डों में पदयात्रा निकालेंगे. दिल्ली वालों को बताएंगे कि बीजेपी शासित एमसीडी ने 2500 करोड़ रुपए का घोटाला किया है. आप कार्यकर्ता दिल्ली के सभी वार्डों में जनसंपर्क कर एमसीडी में किए गए भ्रष्टाचार का खुलासा करेंगे.
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि बीजेपी जब एमसीडी में कोई घोटाला नहीं होने का दावा कर रही है, तो उसे सीबीआई जांच से डर क्यों लग रहा है?. आप नेताओं ने का कहना है कि एमसीडी के अंदर ढाई हजार करोड रुपए का घोटाला किया है. यह ढाई हजार करोड़ रुपये जनता के पैसे थे. एमसीडी के बजट से इस भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ हुआ है.