आम आदमी पार्टी ने रविवार को भाजपा पर संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने संबंधी विधेयक को सूचीबद्ध नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी का झूठ पकड़ा गया है. वरिष्ठ पार्टी नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने ट्विटर पर विधेयकों की एक तस्वीर डाली जिन्हें शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा का झूठ पकड़ा गया है. अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने संबंधी विधेयक यहां सूचीबद्ध नहीं हैं.’’
हालांकि दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि सत्र के पहले सप्ताह में विधेयक पेश किया जाएगा, ना कि पहले दिन. आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी में अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को राहत देने के लिए शीतकालीन सत्र में विधेयक लाएगी. दिल्ली में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले यह कदम उठाया गया है.
Source : Bhasha