/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/22/36-SISODIA-5-31.jpg)
Manish Sisodia
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न सम्मान वापस लेने संबंधी प्रस्ताव दिल्ली विधानसभा में पास किए जाने के बाद दिल्ली में सियासत गरमा गई है. प्रस्ताव का विरोध करने पर आप विधायक अलका लांबा को पार्टी से निकाल दिया गया है, वहीं, सोमनाथ भारती को प्रवक्ता पद से हटा दिया गया है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राजीव गांधी के बारे में हमारा कोई ऐसा विचार नहीं है कि उनसे भारत रत्न वापस लिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिनके हाथ 84 और 2002 के दंगों में खून से रंगे हैं वो प्यार की राजनीति करें खून की राजनीति ना करें.
— AAP (@AamAadmiParty) December 22, 2018
इसे भी पढ़ें : राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने के प्रस्ताव पर अलका लांबा को AAP ने निकाला, नाराज थे केजरीवाल
वहीं आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रेजिलूशन सब विधायकों को पहले बांटा जाता है, उसमें राजीव गांधी के बारे में कोई जिक्र नहीं था. सोमनाथ भारती ने जरनैल सिंह को जो कॉपी दी, उसमें हाथ से राजीव गांधी के बारे में लिखा गया था. जो सदन में प्रस्ताव पास हुआ है उसमें पूर्व प्रधानमंत्री का जिक्र नहीं है. राजीव गांधी के बारे में ये सिर्फ एक सदस्य का मत था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अलका लांबा से कोई इस्तीफा नहीं मांगा गया है.
Source : News Nation Bureau