केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची AAP, कल अर्जी पर सुनवाई की मांग

बता दें कि शराब नीति घोटाला मामले में ईडी ने गुरुवार को केजरीवाल के घर पर सर्च के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष पेश किया है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
Kejriwal n

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी औj रिमांड के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने अपनी याचिका में हाईकोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए रविवार को ही सुनवाई की गुहार लगाई है. हालांकि, रविवार को कोर्ट बंद होने के चलेत सुनवाई नहीं भो सकती है, लेकिन आप ने तत्काल कार्रवाई से रोकने के लिए हाईकोर्ट से गुजराशि की है. केजरीवाल समेत आम आदमी  पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 

Advertisment

केजरीवाल ने अपनी याचिका में दलील दी है कि उनकी गिरफ्तारी और रिमांड आदेश दोनों गैर कानूनी हैं और वह तत्काल हिरासत से रिहा होने के हकदार हैं. साथ ही उन्होंने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से रविवार यानी 24 मार्च को तत्काल सुनवाई की मांग की है. बता दें कि शराब नीति घोटाला मामले में ईडी ने गुरुवार को केजरीवाल के घर पर सर्च के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष पेश किया है. जहां से कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया. ईडी ने केजरीवाल को अदालत में पेश कर 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने जांच एजेंसी को 6 दिन की रिमांड दी है. अब उन्हें 28 मार्च को दोपहर 2 बजे कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

CM kejriwal ejriwal arrest
      
      
Advertisment