CM केजरीवाल की आह्वान पर AAP ने मनाया 'संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ दिवस'

‘‘AAP’’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर पार्टी ने देशभर में बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की जयंती को संविधान बचाओ-तानाशाही हटाओ दिवस के रूप में मनाया.

‘‘AAP’’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर पार्टी ने देशभर में बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की जयंती को संविधान बचाओ-तानाशाही हटाओ दिवस के रूप में मनाया.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
aap

aap ( Photo Credit : social media)

‘‘AAP’’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर पार्टी ने देशभर में बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की जयंती को संविधान बचाओ-तानाशाही हटाओ दिवस के रूप में मनाया. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों की राजधानियों व जिला मुख्यालयों पर पार्टी नेताओं-समर्थकों ने संविधान बचाने के लिए अंतिम सांस तक ल़ड़ने की शपथ ली. दिल्ली स्थित ‘‘AAP’’ मुख्यालय पर हुए कार्यक्रम के दौरान सांसद संजय सिंह ने कहा कि, विपक्ष के सांसद खुलेआम संविधान बदलने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, अगर विपक्ष सत्ता में आई तो संविधान बदल कर दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देगी.

Advertisment

संजय सिंह ने कहा कि शिक्षा में हमें समानता नहीं है. समाज के वंचित, पिछड़े और जाति व्यवस्था के कारण जिनको अधिकार नहीं मिला, मंदिरों में प्रवेश करने, तालाब में पानी पीने, स्कूलों में प्रवेश करने के नाम पर भेदभाव किया गया. आम आदमी पार्टी की सरकार ने सबको समान शिक्षा का अवसर प्रदान किया है.

उन्होंने कहा कि, सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने लगातार तीन बार प्रचंड बहुमत दिया. अरविंद केजरीवाल ने बाबा साहब के संविधान में लिखे एक-एक बात को सच किया. बच्चों को समान शिक्षा दी, स्कूलों में संविधान पढ़ाया, इलाज मुफ्त कर दी, फरिश्ते योजना में सबका मुफ्त इलाज कराया, माताओं-बहनों के लिए बसों में फ्री सफर का इंतजाम किया, बिजली और पानी फ्री की. अरविंद केजरीवाल बाबा साहब के सपनों को जमीन पर पूरा करने का काम कर रहे थे, इसलिए उनको जेल में डाला गया है. इसलिए जनता जेल का जवाब वोट से देगी. 

संजय सिंह ने कहा कि, केजरीवाल सरकार भारत की पहली सरकार है, जो घोषणा पत्र में दी गई गारंटी से ज्यादा काम करके दिखाया. विपक्ष वाले चाहते हैं कि दिल्ली वालो को मिल रही ये सुविधाएं खत्म हो जाए, लेकिन विपक्ष की सत्ता की ताकत से हम अपने वोट की ताकत से लड़ेंगे और 25 मई को जेल का जवाब वोट से देंगे.

गौरतलब है कि, सीएम अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर राजस्थान में भी बाबा साहब की जयंती को आम आदमी पार्टी ने सभी जिला मुख्यालयों में ‘संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ’ दिवस के रूप में मनाया. 

Source : News Nation Bureau

samvidhan bachao tanashahi hatao divas
Advertisment