Advertisment

पंजाब निकाय चुनाव में हार के बाद 'आप' में बड़ा फेर-बदल, मनीष सिसोदिया बने प्रभारी

आप ने पंजाब में स्थानीय चुनाव में मिली करारी हार के बाद राज्य में संगठन की कमजोर कड़ियों को दुरुस्त करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को प्रदेश का प्रभारी बनाया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पंजाब निकाय चुनाव में हार के बाद 'आप' में बड़ा फेर-बदल, मनीष सिसोदिया बने प्रभारी

मनीष सिसोदिया बने पंजाब प्रभारी

Advertisment

आप ने पंजाब में स्थानीय चुनाव में मिली करारी हार के बाद राज्य में संगठन की कमजोर कड़ियों को दुरुस्त करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को प्रदेश का प्रभारी बनाया है।

आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने पंजाब में पार्टी की ढीली पड़ती पकड़ को देखते हुए यह फैसला किया है।

पार्टी की ओर आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीएसी ने पंजाब के राजनीतिक हालात और संगठन की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के बाद सिसोदिया को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

यह भी पढ़ें : गुजरात में 'मोदी मैजिक' बरकरार, सत्ता में वापसी कर बीजेपी को हार से बचाया

उल्लेखनीय है कि इस साल हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी आप को राज्य में हाल ही हुए स्थानीय निकाय चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद पार्टी ने संगठन के स्तर पर यह फैसला लिया है।

पंजाब विधानसभा चुनाव तक राज्य में पार्टी के प्रभारी संजय सिंह थे। पंजाब और फिर दिल्ली नगर निगम चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने के कारण सिंह ने प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से यह पद खाली था। पार्टी की पंजाब इकाई के संयोजक आप सांसद भगवंत सिंह मान है।

और पढ़ें: गुजरात चुनावः बीजेपी के जनाधार में कांग्रेस ने लगाई सेंध

Source : News Nation Bureau

Aam Aadmi Party Punjab in-charge Manish Sisodia AAP
Advertisment
Advertisment
Advertisment