AAP सांसद राघव चड्ढा को हार्वर्ड कैनेडी स्कूल से न्योता, बोले—एक अनूठा अवसर है, ‘बैक टू स्कूल’ जैसा मौका

बोस्टन, कैम्ब्रिज में वैश्विक नेताओं के साथ ग्लोबल पॉलिटिक्स, इनोवेशन और लीडरशिप पर 5 से 13 मार्च तक करेंगे चर्चा. सांसद राघव चड्ढा ने कहा, ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम में शामिल होना उनके लिए ना सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि देश के लिए भी गर्व की बात है. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) भी राघव चड्ढा को यंग ग्लोबल लीडर के तौर पर कर चुका है सम्मानित. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
raghav chadha news

raghav chadha Photograph: (social media)

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) को अमेरिका के प्रतिष्ठित हार्वर्ड कैनेडी स्कूल ने अपने ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम में भाग लेने के लिए न्योता दिया है. ये सम्मान राघव चड्ढा के राजनीति, नवाचार और समाज  सेवा के प्रति समर्पण को वैश्विक स्तर पर मान्यता देने का प्रतीक है. विश्व भर के शिक्षण संस्थानों में से एक हार्वर्ड कैनेडी स्कूल हर वर्ष कुछ खास वैश्विक लीडर्स को इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर देता है. इस प्रोग्राम में प्रतिभागियों को सार्वजनिक नीति, नवाचार और वैश्विक नेतृत्व के कई पहलुओं पर गहन अध्ययन और विचार-विमर्श का मंच प्रदान करता है. 

Advertisment

यह कार्यक्रम 5 से 13 मार्च तक बोस्टन, कैम्ब्रिज में होना है. इस दौरान दुनिया भर के शीर्ष नेता और विशेषज्ञ एक मंच पर एकत्र होंगे. वे वैश्विक राजनीति, नेतृत्व और नीतिगत नवाचारों पर चर्चा करेंगे. हार्वर्ड कैनेडी स्कूल लंबे वक्त से विश्व भर में प्रभावशाली नेताओं, वरिष्ठ अधिकारियों और नीति निर्माताओं को तैयार करने को लेकर जाना जाता है. यह संस्थान 21वीं सदी की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए वैश्विक नेताओं को कौशल और ज्ञान से लैस करने का काम करता है. 

बेहद सम्मानित और उत्साहित महसूस रहा हूं: राघव चड्ढा

इस अवसर को लेकर राघव चड्ढा ने कहा,“हार्वर्ड कैनेडी स्कूल के ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम में शामिल होने का निमंत्रण प्राप्त करके वे बेहद सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहे हैं. यह उनके लिए एक अनूठा अवसर है, जहां वे दुनिया भर के विशेषज्ञों और नेताओं से सीखने के साथ अपनी समझ को और गहरा कर सकेंगे. यह वास्तव में उनके लिए ‘बैक टू स्कूल’ जैसा मौका है.”

उन्होंने आगे कहा, “इस कार्यक्रम के जरिए उन्हें वैश्विक दृष्टिकोण से भारत की नीतिगत चुनौतियों को समझने और उनके समाधान खोजने में सहायता मिलेगी. उन्हें विश्वास है कि इस अनुभव से वे भारत के नीति निर्माण में और अधिक प्रभावी योगदान देंगे.” विश्व आर्थिक मंच (WEF) की ओर से राघव चड्ढा को 40 वर्ष से कम उम्र के “यंग ग्लोबल लीडर” के रूप में यह सम्मान प्राप्त किया था. यह सम्मान दुनिया भर के उन युवा नेताओं को दिया जाता है जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कोशिश करते हैं. 

राघव चड्ढा की इस उपलब्धि को लेकर कि इससे उन्हें व्यक्तिगत और व्यावसायिक स्तर पर लाभ मिलेगा. यह भारत के वैश्विक प्रतिनिधित्व को भी ताकत देगा. उनकी भागीदारी से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की आवाज को और ज्यादा प्रभावशाली बनाने में सहायता मिलेगी. 

प्रभावी समाधान खोजने में सक्षम हो सकेंगे : राघव चड्ढा

यह कार्यक्रम युवा नेताओं को वैश्विक समस्याओं जैसे बेरोजगारी, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक अस्थिरता और सामाजिक असमानताओं जैसी चुनौतियों से निपटने को लेकर आवश्यक ज्ञान और कौशल देता है. इसमें शामिल होने के बाद राघव चड्ढा रणनीतिक निर्णय लेने, नेतृत्व कौशल बढ़ाने और भारत की समस्याओं को लेकर प्रभावी समाधान खोजने में सक्षम हो सकेंगे. इस निमंत्रण के जरिए राघव चड्ढा को वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली नीति निर्माता और युवा नेता के रूप में नई पहचान मिलेगी. ये भविष्य में भारत की नीतिगत दिशा को और मजबूत करने में सहायक होगी. 

Raghav Chadha Aam Aadmi Party leader Raghav Chadha AAP Leader Raghav Chadha AAP
      
Advertisment