86 करोड़ रुपये में बिकने वाले इस बैग में ऐसा क्या है खास, जानिए जिसकी 10 मिनट में हुई नीलामी
शुभमन गिल का खुलासा, उम्मीद नहीं थी किंग चार्ल्स लॉर्ड्स टेस्ट देखेंगे
Chhangur Baba: पुलिस अधिकारियों ने भी दिया छांगुर का साथ, अब इन चार अधिकारियों पर गिरेगी गाज
Olympics Cricket Dates: ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन खेले जाएंगे मुकाबले
‘बहन भगवान के नाम से चिढ़ने लगी थी’, छांगुर बाबा का इस चेले हिंदू लड़कियों को पहले प्रेम जाल में फंसाने और लव जिहाद करने का आरोप
Dheeraj Kumar से पहले निमोनिया ने ली इन सेलेब्स की जान, जानिए कितना खतरनाक
T20 Tri Series: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज का मैच आज, यहां उठा सकेंगे मुकाबले का लुत्फ
'बड़ी दूधी घास' में छुपे हैं कई औषधीय गुण, अनेक बीमारियों में है फायदेमंद
दिल्ली में पांच बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, निर्वासन की प्रक्रिया शुरू

आप विधायक के भाई पर बु़जुर्ग दंपति के साथ मारपीट की आरोप

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक आए दिन चर्चा में रहते हैं। इस बार जनकपुरी से आप विधायक राजेश ऋषि अपने भाई की वजह से चर्चा में हैं। उनके भाई राजीव ऋषि पर पड़ोस के एक बुजुर्ग दंपति से मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगा है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक आए दिन चर्चा में रहते हैं। इस बार जनकपुरी से आप विधायक राजेश ऋषि अपने भाई की वजह से चर्चा में हैं। उनके भाई राजीव ऋषि पर पड़ोस के एक बुजुर्ग दंपति से मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
आप विधायक के भाई पर बु़जुर्ग दंपति के साथ मारपीट की आरोप

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक आए दिन चर्चा में रहते हैं। इस बार जनकपुरी से आप विधायक राजेश ऋषि अपने भाई की वजह से चर्चा में हैं। उनके भाई राजीव ऋषि पर पड़ोस के एक बुजुर्ग दंपति से मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगा है।

Advertisment

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम विधायक के समर्थकों ने अपनी गाड़िया दूसरों के घरों के सामने लगा दी थी। जिसके कारण पड़ोस मे रहने वाले लोगों को असुविधा हो रही थी। एक बुज़ुर्ग पड़ोसी ने अपने घर के बाहर खड़ी कार को हटाने के लिये कहा जिसके बाद राजीव के साथ कहा-सुनी हुई। राजेश ऋषि के भाई राजीव कार हटाने की बात पर इतने नाराज़ हुए कि उन्होंने बुज़ुर्ग दंपति से मारपीट करने लगे।

राजीव ऋषि, उनके बेटे और विधायक के एक समर्थक सतीश यादव आरोप है कि उन लोगों ने बुजुर्ग दंपति की बुरी तरह पिटाई की। इस घटना का एक वीडियो भी है, जिसमें राजीव ऋषि बुजुर्ग दंपति के साथ उलझते दिख रहे हैं। पीड़ित दंपति की शिकायत के बाद पुलिस राजीव ऋषि और सतीश यादव को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गई।

इस घटना के बारे में आप विधायक राजेश ऋषि का कहना है कि पहले पड़ोसियों ने उनके भाई के साथ गाली-गलौज करना शुरू किया था।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश चुनाव: विनय कटियार ने अयोध्या में वोटिंग के दौरान कहा, 'राम मंदिर के बगैर विकास, रोजगार बेकार है'

यह भी पढ़ें: उमा भारती ने फिर उठाया राम मंदिर का मुद्दा, कहा- 'यूपी में 1991 के राम मंदिर आंदोलन से बड़ी लहर'

Source : News Nation Bureau

AAP MLA assault Case
      
Advertisment