/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/12/49-sanjeevjha.jpg)
आप विधायक संजीव झा (फोटो- ट्विटर)
आम आदमी पार्टी से निलंबित होने के बाद अपने घर के बाहर अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने अनशन का फैसला किया है। दिल्ली के बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा ने ऐलान किया है कि वह शनिवार से कपिल के खिलाफ अपने अनशन की शुरुआत करेंगे।
संजीव झा ने ट्विटर पर अनशन की घोषणा करते हुए कहा, 'कपिल मिश्रा जी के झूठ के खिलाफ कल से मैं सत्याग्रह और अनशन शुरू करूंगा। मिलते है कल सुबह 11 बजे राजघाट पर, सत्यमेव जयते।'
कपिल मिश्रा जी के झूठ के ख़िलाफ़ सत्याग्रह.
कल से मैं शुरू करूँगा अनशन, मिलते है कल सुबह 11 बजे राजघाट पर...
सत्यमेव जयते।— Sanjeev Jha (@Sanjeev_aap) May 12, 2017
बताते चलें कि कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल से आप नेताओं संजय सिंह और राघव चड्ढा सहित अन्य नेताओं की सरकारी खर्च पर विदेश यात्राओं के ब्यौरा की मांग को लेकर कपिल मिश्रा पिछले दो दिनों से अनशन पर हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा के छलके आंसू
यह भी पढ़ें: IPL 2017 GL Vs DD: रैना के लिए सभी सीमाएं लांघकर पहुंचा फैन, घुटनों पर बैठकर मांगा ऑटोग्राफ
Source : News Nation Bureau