मिड डे मील को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप पहले भी दिल्ली समेत अलग-अलग राज्य के स्कूलों पर लगते रहै हैं। एक बार फिर दिल्ली में एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने में मरा हुआ चूहा मिलने पर राजनीति तेज हो गई है।
दिल्ली के देवली इलाके में स्थित गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खाने के बाद 9 बच्चे बीमार हो गए थे। इस मामले में राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े कर रही है। पूरे मामले में अंबेडकर नगर से विधायक आप विधायक अजय दत्त पर भी आरोप लग रहे हैं।
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, जो खाना खाकर बच्चे बीमार हुए हैं उसकी सप्लाई का ठेका विधायक दत्त के रिश्तेदार के पास है इसलिए विपक्षियों का उन पर हमला और तेज हो गया है।
और पढ़ें:भाजपा के आईएसआई से सबंधों की जांच हो : आप
इस पूरे मामले के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री सह शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि दिल्ली के स्कूलों में परोसे जाने वाले भोजन के पकाए जाने की वह निगरानी करें। इस मामले में पुलिस ने देवली स्कूल में मिड डे मिल की आपूर्ति करने वाले एक गैर सरकारी संगठन के दो संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us