/newsnation/media/media_files/2025/09/01/saurabh-bharadwaj-2025-09-01-21-04-43.jpg)
saurabh bharadwaj Photograph: (social media)
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज सोमवार को एक प्रेस कॉफ्रेन्स की. उन्होंने कहा, चुनाव के समय इस बात के कयास लगाए जाते हैं कि कौन सी राजनीतिक पार्टी चुनाव में किस पार्टी को जीताने के लिए काम कर रही है और किस पार्टी को हराने के लिए काम कर रही है. उन्होंने दावा किया कि 2025 के दिल्ली के चुनाव में ऐसा कयास लगाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समर्थकों में जब कभी भी इस बात को कहा जाता हैं कि कांग्रेस खुद जीतने के लिए चुनाव नहीं लड़ रही थी, तो उन समर्थकों में एक तिलमिलाहट सी होती है.
किस तरह से राजी हो गया आलाकमान?: सौरभ
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शायद पहली बार राजनीतिक इतिहास में यह सिद्ध होगा कि किस प्रकार से 2025 के दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की दिल्ली इकाई ने किसी और पार्टी को चुनाव जीताने के लिए काम किया. सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव की ओर से हाल दिए गए एक इंटरव्यू का हवाला देते हुए कहा, कि इस इंटरव्यू में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार से देवेंद्र यादव बता रहे हैं कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में यह तय किया था कि चाहे कोई भी पार्टी सत्ता में आए मगर आम आदमी पार्टी नहीं जितनी चाहिए.
चुनाव में करीब 14 करोड़ रुपए खर्च किए
2025 के चुनाव में हुए खर्चों के संबंध में आंकड़े पेश करते हुए सौरभ भारद्वाज ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने 2025 के चुनाव में करीब 14 करोड़ रुपए खर्च किए. कांग्रेस पार्टी ने 2025 के दिल्ली चुनाव में करीब 46 करोड रुपए खर्च किया. सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि चुनाव आयोग का नियम है कि चुनाव में जो भी खर्च होगा उसका पूरा ब्योरा जमा करने की जरूरत है.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने कहा कि 44 करोड रुपए नकद चंदा एकत्र हुआ. सौरभ भारद्वाज ने कहा यह अपने आप में बड़ी ही हैरान की बात है कि कांग्रेस पार्टी ने 44 करोड रुपए नकद चंदा एकत्र किया. चुनाव आयोग के नियम अनुसार 2000 रुपये से ज्यादा नकद चंदा नहीं लिया जा सकता. इसका अर्थ है कि 44 करोड रुपए चंदा एकत्र करने के लिए कांग्रेस को लाखों लोगों से चंदा लेना पड़ेगा.
कैंपेन धरातल पर नजर नहीं आया
सौरव भारद्वाज ने कहा की कांग्रेस को लग रहा है इस प्रकार के षड्यंत्र क्षेत्रीय दलों के साथ करके वह भी सत्ता हथिया लेगी. इस प्रेस वार्ता का मकसद कांग्रेस का असली चेहरा देश की जनता सामने लाना था.