बच्चों के हाथ में कलम देने वाले मनीष सिसोदिया के हाथ में लगने जा रही हथकड़ीः राघव चड्ढा

मनीष सिसोदिया पर उन लोगों ने 10 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया, लेकिन आरोप लगाने वालों ये भी नहीं पता कि दस हजार करोड़ में कितने जीरो होती हैं

मनीष सिसोदिया पर उन लोगों ने 10 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया, लेकिन आरोप लगाने वालों ये भी नहीं पता कि दस हजार करोड़ में कितने जीरो होती हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Raghav Chadha

Raghav Chadha( Photo Credit : फाइल पिक)

दिल्ली शराब नीति के मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर AAP नेता राघव चड्ढा ने भारतीय जनता पार्टी और केन्द्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अंग्रेजों आजादी के लिए पूरे देश के लोगों को एकजुट होना पड़ा. शहीद होना पड़ा. ठीक उसी तरह से आज केन्द्र की सत्ता में बैठे इन काले अंग्रेजों से छुटकारा पाने के लिए भी हम सबको एक होना होगा और ये इतनी आसानी से नहीं जाएंगे. इसके लिए लोगों को जेल जाना होना, कुर्बानी देनी होगी. इसलिए अगर मनीष सिसोदिया जेल जाते हैं तो उस पर अफसोस नहीं करना बल्कि गर्व करना.

Advertisment

आरोप लगाने वालों को नहीं पता 10 हजार करोड़ में कितनी जीरो

मनीष सिसोदिया पर उन लोगों ने 10 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया, लेकिन आरोप लगाने वालों ये भी नहीं पता कि दस हजार करोड़ में कितने जीरो होती हैं. यही वजह है कि केन्द्र की तमाम एजेंसियों ने इस मामले में जांच की लेकिन मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला और यही वजह है ये लोग अपनी खीज में आज सिसोदिया को गिरफ्तार करने जा रहे हैं.  लेकिन वो जितने मनीष सिसोदिया को जेल में डालेंगे, उतने ही मनीष सिसोदिया और खड़े हो जाएंगे. क्योंकि मनीष सिसोदिया अब एक संस्था बन गए हैं. 

उनका मकसद केजरीवाल को हटाना

उन्होंने कहा कि इनका मकसद अरंविद केजरीवाल को खत्म करना है. क्योंकि आज अरंविद केजरीवाल ही ऐसा नेता है, जिससे ये लोग घबराते हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी डरने और घबराने वाली पार्टी नहीं है. हम आंदोलन और संघर्ष से निकली पार्टी हैं. अगर मनीष सिसोदिया 10 हजार करोड़ का घोटाला करते तो हर रोज सुबह 6 बजे उठकर दिल्ली के स्कूलों की सुध लेने न निकलते. क्योंकि घोटालेबाज लोग समाज सुधार का काम नहीं करते, बल्कि अय्याशी करते हैं. देश में जिस तरह से इमरजेंसी से समय मीसा कानून लाया गया था, जिसके माध्यम से विरोधियों को जेल में डाल दिया गया था. आज ईडी और सीबीआई भी मीसा की तर्ज पर ही काम कर रही है. 

AAP Leader Raghav Chadha
      
Advertisment