/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/07/87-vishvas-pti.jpg)
आम आदमी पार्टी (आप) में दिल्ली के जल संसाधन मंत्री कपिल मिश्रा को पद से बर्खास्त करने के बाद पार्टी में एक नया संकट खड़ा हो गया है। पार्टी के संस्थापकों में से एक कुमार विश्वास ने पार्टी के भीतर और बाहर नया आंदोलन खड़ा करने की प्रतिबद्धता जताई है।
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा, 'मैं देश और कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी के भीतर और बाहर आवाज उठाते रहेंगे फिर चाहे इसके जो भी परिणाम हों। भारत माता की जय।'
आप नेता ने एक और ट्वीट में कहा, 'आइए, इसे एक और आंदोलन बनाएं। मैंने अभी तक सत्ता की एक भी बूंद नहीं चखी है इसलिए जंतर मंतर के आंदोलन का जोश अभी बरकरार है।'
एक आंदोलन और सही.न थके हैं,न डरे हैं. सत्ता के किसी घड़े का बूँद भर जल भी नहीं चखा इसलिए अभीतक जंतर-मंतर की आग बाक़ी है.साथियो आश्वस्त रहो🇮🇳
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 6, 2017
देश और कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाता हूँ कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ अंदर और बाहर आवाज़ उठाना जारी रखेंगे,परिणाम चाहे कुछ भी हो!भारतमाता की जय
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 6, 2017
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शनिवार को कपिल मिश्रा को मंत्रिमंडल से हटाए जाने और आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत को मंत्रिमंडल में शामिल करने के बाद विश्वास का यह बयान सामने आया है।
एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि नजफगढ़ से विधायक गहलोत और सीमापुरी से विधायक गौतम नए मंत्रियों के तौर पर शपथ लेंगे। हालांकि, अभी इन्हें कोई विभाग नहीं दिया गया है।
ये भी पढ़ें- 'बाहुबली 2' की सफलता के बाद करण जौहर रखेंगे पार्टी, लेकिन प्रभास ने किया आने से इनकार
IANS इनपुट के साथ
IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau