इफ्तार में दिखी AAP की कलह, केजरीवाल संग नहीं आए कुमार विश्वास

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास शुक्रवार को दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित इफ्तार में शामिल नहीं हुए।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास शुक्रवार को दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित इफ्तार में शामिल नहीं हुए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
इफ्तार में दिखी AAP की कलह, केजरीवाल संग नहीं आए कुमार विश्वास

इफ्तार पार्टी में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और अन्य (फोटो-PTI)

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास शुक्रवार को दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित इफ्तार में शामिल नहीं हुए। विश्वास ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें दिल्ली सरकार और उर्दू अकादमी द्वारा आयोजित इफ्तार के लिए निमंत्रित नहीं किया गया था।

Advertisment

वहीं, उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष माजिद देवबंदी ने कहा है कि विश्वास को स्पीड पोस्ट के जरिए निमंत्रण भेजा गया था।

विश्वास इससे पहले 2015 और 2016 में दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित इफ्तार में शरीक हुए थे।

देवबंदी ने कहा कि उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनोज तिवारी, दिल्ली के पूर्व उप-राज्यपाल नजीब जंग और मौजूदा राज्यपाल अनिल बैजल, भाजपा विधायकों और उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी को भी इफ्तार में निमंत्रित किया गया था।

और पढ़ें: नहीं माने नीतीश, पूछा- क्या 'बिहार की बेटी' को हराने के लिए बनाया गया विपक्षी उम्मीदवार ?

देवबंदी ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर उप-राष्ट्रपति अंसारी इफ्तार में शरीक नहीं हो सके और उन्हें नहीं पता कि इफ्तार के लिए निमंत्रित अन्य लोग क्यों नहीं आए।

आप नेता संजय सिंह और आशुतोष भी इस इफ्तार में शामिल नहीं हुए। आप के सूत्रों के मुताबिक, व्यक्तिगत कामकाज में व्यस्त होने के चलते वे (संजय और आशुतोष) इफ्तार में शामिल नहीं हुए।

Source : IANS

arvind kejriwal AAP Kumar Vishwas Iftar Party
Advertisment